मेरठ : सोशल मीडिया पर महिला से दोस्ती करना मेरठ के एक युवक को महंगा पड़ गया। महिला ने पहले फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी, फिर युवक से दोस्ती कर ली। बातचीत शुरू हुई तो महिला युवक को पैसे कमाने के लिए प्रेरित करने लगी। कुछ दिन बाद जब युवक ने महिला द्वारा दिए गए लिंक पर पैसे लगाए तो उसे मुनाफा हुआ। यह देखकर युवक का लालच बढ़ता गया और वह बार-बार पैसे लगाता रहा। अंत में जब उसे ठगे जाने का अहसास हुआ तो वह 72.34 लाख रुपये गंवा चुका था। फिलहाल युवक की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नटेशपुरम निवासी दीपक कुमार ने पुलिस को बताया कि 21 मार्च 2025 को उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर अमृता अनन्या नाम की महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उसने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इसके बाद उसने महिला से बातचीत शुरू कर दी। महिला ने उसे अपनी बातों में फंसाकर उसका ब्रेनवॉश कर दिया। इसके बाद उसने उसे भारी मुनाफे का लालच दिया और एसीसीजीएक्स अकाउंट में निवेश करने को कहा। दीपक कुमार ने 30 मार्च को 1.05 लाख रुपये निवेश किए। फिर उसे वेबसाइट पर अच्छा मुनाफा दिखाया गया।
दीपक ने पुलिस को बताया कि उसने 3 अप्रैल को 1580 रुपये निकाले। इससे उसे विश्वास हो गया कि यह प्लेटफॉर्म सही है। इसके बाद उसने 11 अप्रैल को 5 लाख रुपये और निवेश किए। मुनाफा मिलने पर उसने 15 अप्रैल को 25.33 लाख रुपये निवेश किए। 17 मई को 3 लाख और 21 मई को खाते से 11 लाख रुपये निकाले। 13 मई को उसने 14,220 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद उसने 22 मई को 12 लाख और 30 मई को 43 हजार रुपये जमा किए। इसके बाद उसके खाते में मुनाफा समेत दो करोड़ रुपये दिखने लगे।
जब युवक के खाते में 2 करोड़ आने लगे तो उसने 16.50 लाख रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन पैसे नहीं निकले। इस पर महिला ने कहा कि उसके खाते में कुछ गड़बड़ है। यदि कुल रकम का 25 फीसदी जमा नहीं करोगे तो खाते में पैसे नहीं आएंगे। बड़ी रकम फंसती देख पीड़ित ने 20 लाख रुपये ब्याज पर ले लिए। उसने अपनी पेंशन पर 12.62 लाख रुपये का लोन लिया था, क्योंकि उसे 43 लाख रुपये जमा करने थे। पीड़ित के मुताबिक उसके कुल 72.34 लाख रुपये डूब गए हैं।
एसपी साइबर क्राइम अवनीश कुमार ने बताया कि युवक की तरफ से शिकायत मिली है। जिन खातों में पैसे जमा हुए थे, उन्हें फ्रीज कराने के लिए बैंकों को रिपोर्ट भेजी गई है। आरोपी का पता लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है। शिकायतकर्ता की तरफ से दी गई शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। साइबर क्राइम की टीम भी इस पर काम कर रही है। Cyber Froud
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...