ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर पाँच करोड़ की ठगी, कई के खिलाफ मामला दर्ज – Froud for Online Trading

Hardwar News

सहारनपुर : ऑनलाइन ट्रेडिंग और मल्टीलेवल मार्केटिंग के नाम पर पाँच करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि फॉरेक्स और प्रूडेंट अकादमी के नाम पर लोगों से पैसे ठगे गए। इस मामले में कुतुबशेर पुलिस ने दंपत्ति समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुद्वारा रोड निवासी पीड़ित गौरव सचदेवा ने बताया कि करीब तीन साल पहले कुरुक्षेत्र निवासी अमित कश्यप ने उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग सिखाने के नाम पर अपने ऑफिस बुलाया था। उसने 10,500 रुपये फीस ली थी। इसके बाद लोगों को एमएलएम स्कीम के तहत लेवल इनकम, रिवॉर्ड इनकम और क्लब इनकम का लालच देकर फीस वसूली गई। कुरुक्षेत्र में फॉरेक्स अकादमी की शुरुआत सहयोगी विशाल वाड्रा, मुकुल त्यागी और पत्नी शिप्रा कश्यप की मिलीभगत से हुई थी।

हरियाणा में जब शिकायतें बढ़ीं और लाडवा थाने में मामला दर्ज हुआ, तो टीम ने समझौता कर ऑफिस बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ के जीरकपुर में नया ठिकाना बना लिया। पीड़ित ने यह भी बताया कि चंडीगढ़ के बाद देहरादून में डायमंड प्लान नाम से निवेश योजना चलाई गई, जिसमें निश्चित रिटर्न का लालच देकर करोड़ों रुपये ऐंठे गए। 13 अगस्त 2023 को मुजफ्फरनगर के गुप्ता रिसॉर्ट में प्रूडेंट एकेडमी का एक कार्यक्रम हुआ, जिसमें एक हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए।

आरोप है कि कार्यक्रम के बाद ठगी की योजना और तेज हो गई। 29 अगस्त 2023 को निवेशकों ने अमित कश्यप और मुकुल त्यागी को देहरादून स्थित उनके किराए के फ्लैट से उठा लिया, जिसके बाद रायपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया। ठगी के बाद जब कोई संपर्क नहीं हुआ, तो पीड़ित ने सोशल मीडिया पर उन लोगों के खिलाफ पोस्ट किया। इसके बाद शिप्रा कश्यप ने उल्टा पीड़ित के खिलाफ ही शिकायत दर्ज करा दी। अब इस मामले में पुलिस ने अमित कश्यप, उनकी पत्नी शिप्रा कश्यप और मुकुल त्यागी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। Saharanpur News

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts