दो स्थानों से साढ़े चार कुंतल प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त, निगम ने प्लास्टिक जब्त कर 25-25 हजार वसूला जुर्माना – Saharanpur News

Saharanpur News

सहारनपुर : नगर आयुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग, प्रवर्तन दल व उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्थानों से चार कुंतल 68 किलोग्राम प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया गया। प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक रखने वाले प्रतिष्ठान स्वामियों से 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।

नगर आयुक्त शिपू गिरि ने स्वास्थ्य विभाग व प्रवर्तन दल को प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के निर्माताओं व बड़े पैमाने पर आपूर्तिकर्ताओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में आज बालपुर रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर छापा मारकर कई बोरियों में भरा दो कुंतल 38 किलोग्राम प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया गया। बरामद सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त कर नगर निगम लाया गया। प्रतिष्ठान स्वामी से 25 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।

इसके अलावा देहरादून रोड स्थित सड़क दूधली में एक प्रतिष्ठान पर छापा मारकर दो कुंतल 25 किलो प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया गया। प्रतिष्ठान स्वामी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सड़क दूधली में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया गया था। कार्रवाई के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण शाह, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एचबी गुरुंग, संपत्ति संरक्षण अधिकारी हरिप्रकाश कसाना, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल के अलावा प्रवर्तन दल के हेमराज, जगपाल, रणदीप और नवाबुद्दीन मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts