मुज़फ़्फ़रनगर/ कटरा : उत्तरी रामपुरी निवासी ममताश, रामवीरी और अंजलि तथा दो टंकी वाली सड़क निवासी दो भाइयों की कटरा में भूस्खलन में दबकर मौत हो गई। परिवारों में मातम छा गया है। मुज़फ़्फ़रनगर शहर के मोहल्ला रामपुरी में रहने वाले तीन परिवारों के कई सदस्य कटरा में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन में दब गए। इसमें दो बच्चों समेत पाँच लोगों की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने परिवारों को सूचित कर दिया है। वे कटरा के लिए रवाना हो गए हैं। जिले में शोक की लहर है।
शहर के मोहल्ला उत्तरी रामपुरी में रहने वाले अलग-अलग परिवारों के लगभग 22 सदस्य 25 अगस्त को जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन से माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए निकले थे। उत्तरी रामपुरी निवासी रूपेश ने बताया कि बुधवार शाम को पता चला कि उत्तरी रामपुरी निवासी ममताश (42) पत्नी रविंदर की कटरा में हुए हादसे में मौत हो गई। हादसे में इंद्रपाल की पत्नी रामवीरी (45) और उनकी बेटी अंजलि (20) की भी मौत हो गई।
रूपेश ने बताया कि उत्तरी रामपुरी दो टंकी वाली रोड निवासी अजय कुमार का परिवार भी दर्शन के लिए गया था। अजय के दो बेटे अनंत (10) और दीपेश (8) की भी मौत हो गई। अजय घायल बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर जम्मू से परिवार के अन्य सदस्य कटरा के लिए रवाना हो गए हैं। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान उत्तरी रामपुरी पहुंचे और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। मुज़फ़्फ़रनगर के दो भाइयों समेत पाँच लोगों की कटरा में मौत, वैष्णो देवी दर्शन करने गए थे तीन परिवार, परिवारों में मातम – Muzaffarnagar News