शिवपुरी/मध्यप्रदेश : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सेना का लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। हादसे में दोनों पायलट घायल बताए जा रहे हैं। विमान एक खेत में क्रैश हुआ, जिसके बाद उसमें आग लग गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल के पास पहुंच गए थे। एयरफोर्स का एक हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंचा और दोनों पायलटों को लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हो गया।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर नरवर तहसील के डबरासनी गांव में सेना का लड़ाकू विमान किसानों के खेत में क्रैश हो गया। विमान जलकर राख हो गया है। हालांकि, विमान में सवार दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कह रहे हैं कि वे घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। विमान हादसे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
शिवपुरी के पास एयरफोर्स का लड़ाकू विमान क्रैश हो गया।
फिलहाल पायलट सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही
स्थानीय प्रशासन ने तुरंत एक टीम घटना स्थल पर भेज दी।
हालांकि, दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
आपको बता दें कि वायुसेना का लड़ाकू विमान मिराज-2000 बहरेटा सानी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के बाद घायल पायलट की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह मोबाइल पर किसी से बात करता नजर आ रहा है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे संभाला है।
करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि विमान में दो पायलट सवार थे। हादसे से पहले दोनों पायलट खुद को इजेक्ट कर चुके थे। दोनों सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी मिलते ही वायुसेना की टीम हेलीकॉप्टर से मौके पर पहुंची और दोनों पायलटों को लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि विमान ने ग्वालियर से उड़ान भरी थी। वहीं वायुसेना की ओर से हादसे की जांच के आदेश भी दिए जा रहे हैं। Fighter Plane Crashes