Female candidate nomination with Laddu Gopal : लड्डू गोपाल जी को लेकर चेयरमैन पद का नामांकन करने पहुँची गोवर्धन की महिला प्रत्याशी, सबके लिए बनी आकर्षण का केंद्र 

Female candidate nomination with Laddu Gopal : लड्डू गोपाल जी को लेकर चेयरमैन पद का नामांकन करने पहुँची गोवर्धन की महिला प्रत्याशी, सबके लिए बनी आकर्षण का केंद्र

 

PUBLISH BY ROSHAN LAL SAINI

Female candidate nomination with Laddu Gopal मथुरा : उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियों के प्रत्याशी निकाय चुनावों के लिए नामांकन पात्र दाखिल कर रहे हैं। जनपद मथुरा से महिला प्रत्याशी की नामांकन की अनोखी तस्वीर समाने आई है। गोवर्धन नगर पंचायत में चैयरमैन प्रत्याशी सीमा सिंह लड्डू गोपाल को साथ लेकर अपना नकमेकां करनी पहुंची। जहां लड्डू गोपाल (Laddu Gopal/God Krishana) सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे हैं। सीमा सिंह का कहना है कि वे भगवान् कृष्ण यानि लड्डू गोपाल में विशवास रखती है। इसलिए वे नामांकन करने भगवान् जी को साथ लेकर आई हैं। (Female candidate nomination with Laddu Gopal)

नगर पंचायत पहुंचे लड्डू गोपाल

मथुरा के गोवर्धन नगर पंचायत के चुनावों को लेकर चेयरमैन पद के दावेदारों द्वारा अपना अपना नामांकन किया जा रहा है। वही चेयरमैन पद के दावेदारो द्वारा कहा गया कि गोवर्धन की समस्याओं के समाधान को लेकर वह नामांकन कर रहे है। रविवार की सुबह ब्लॉक खण्ड के नामांकन कार्यालय पर एक अदभुद नजारा देखने को मिला। जहां चेयरमैन (Chairman) पद की दावेदार महिला प्रत्याशी सीमा सिंह अपने पति नीटू सिंह व समर्थकों के साथ अपने हाथों में लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) जी को लेकर नामांकन करने पहुँची।

जब नामांकन (NOMINATION) करने के बाद वह वापिस आई तो पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि गोवर्धन नगर पंचायत क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर वह मैदान में आई है। जब उनके हाथों में लड्डू गोपाल जी को लेकर सवाल किया तो महिला प्रत्याशी ने वह लड्डू गोपाल जी को बेटे की तरह मानती है जहां वह जाती वह उनको सब जगह लेकर जाती है। उनकी प्राथमिकता सबसे पहले पानी की समस्या को खत्म कराना है क्योंकि गोवर्धन नगर पंचायत क्षेत्र में सबसे ज्यादा पानी की समस्या है। (Female candidate nomination with Laddu Gopal)

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts