पटना : चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची से हटाए जाने के मामले में नेता प्रतिपक्ष को नोटिस भेजा है। विभाग ने तेजस्वी यादव के दो EPIC नंबरों को लेकर नोटिस जारी किया है। नोटिस में तेजस्वी यादव से EPIC कार्ड की मूल प्रति उपलब्ध कराने को कहा गया है। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर द्वारा 3 अगस्त को जारी पत्र संख्या 226 के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से EPIC नंबर की मूल प्रति मांगी गई है। पत्र में लिखा है कि EPIC कार्ड की मूल प्रति तत्काल उपलब्ध कराई जाए, ताकि इसकी गहन जांच की जा सके।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र में लिखा है कि ‘2 अगस्त को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने कहा था कि उनका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में नहीं है। जाँच के बाद पता चला कि उनका नाम मतदाता केंद्र संख्या 204 (बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पुस्तकालय भवन) के क्रमांक 416 पर अंकित है। इसका EPIC नंबर RAB0456228 है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव के हवाले से बताया गया कि EPIC नंबर RAB2916120 है।
प्रारंभिक जाँच के अनुसार, EPIC नंबर RAB2916120 आधिकारिक ग्रुप से जारी नहीं हुआ प्रतीत होता है। निर्वाचन पदाधिकारी ने अनुरोध किया है कि 2 अगस्त को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उल्लिखित EPIC कार्ड (कार्ड की मूल प्रति सहित) नीचे दिए गए हस्ताक्षरकर्ता को उपलब्ध कराने की कृपा करें, ताकि इसकी गहन जाँच की जा सके।
कल तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि SIR के बाद उनका नाम चुनाव आयोग की साइट पर नहीं दिख रहा है। उन्होंने अपना EPIC नंबर RAB2916120 बताया और कहा कि जब वे चुनाव आयोग की साइट पर अपना नाम खोज रहे हैं, तो ‘no found’ दिखा रहा है। ‘अब मैं कैसे चुनाव लड़ूंगा’ तेजस्वी यादव के इस आरोप का खंडन करते हुए जिला प्रशासन ने सबूत पेश किए थे। जिसमें तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची में दिखाई दे रहा है। इसमें उनके पिता लालू प्रसाद का नाम भी उनकी तस्वीर के साथ दर्ज है। Bihar Political News