ED Raid in Jharkhand : झारखंड और बंगाल में ईडी की छापेमारी, टीम ने 17 ठिकानों पर की छापेमारी

ED Raid in Jharkhand

ईडी की छापेमारी : झारखंड में मतदान से एक दिन पहले परवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को बड़ी कार्यवाई की है। झारखंड के अलावा ईडी ने बंगाल में भी छापेमारी की है। ED की टीम ने बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 17 ठिकानों पर छापेमारी की है। रांची के एक मशहूर होटल और रिसॉर्ट में भी छापेमारी की गई है। वहीं, एक मशहूर होटल स्काईलाइन एंड रिसॉर्ट बाली में भी छापेमारी की गई। इसके अलावा ईडी ने अश्वी डायग्नोसिस पर भी शिकंजा कसा है।

ED Raid in Jharkhand
आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने बांग्लादेशी घुसपैठ को मुद्दा बनाया है। इस मामले में हाल के दिनों में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। बांग्लादेशी महिलाओं की घुसपैठ पर ईडी ने शिकंजा कसा है। जानकारी के अनुसार, ईडी ने बांग्लादेशी महिलाओं की घुसपैठ के एक मामले में सितंबर में पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया था। यह छापेमारी उसी मामले को लेकर की जा रही है। ईडी ने रांची के बरियातू थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर केस दर्ज किया था। तब एक रिसॉर्ट से बांग्लादेशी लड़कियां पकड़ी गई थीं। ED Raid in Jharkhand
ED Raid in Jharkhand
होटल स्काईलाइन में घुसी ईडी की टीम बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में केंद्र सरकार ने अपनी बात रखी थी। केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट को बताया था कि संथाल परगना समेत झारखंड के कई इलाकों में आदिवासी आबादी प्रभावित हुई है। आदिवासी बहुल इलाकों में मुस्लिम समुदाय के लोगों को गिफ्ट डीड के जरिए बड़े पैमाने पर जमीन दी जा रही है। मुस्लिम आदिवासी महिलाओं से शादी कर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।
इसके बाद हाईकोर्ट ने कहा था कि मामले में तथ्यों की जांच के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई जाए। हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से कमेटी के लिए अधिकारियों के नाम भी मांगे थे। साथ ही अमित शाह ने झारखंड में यह भी साफ कर दिया कि हम ऐसा कानून लाएंगे कि अगर कोई मुस्लिम आदिवासी से शादी भी कर ले तो उसे जमीन नहीं दी जाएगी। अमित शाह ने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो हम घुसपैठ को पूरी तरह से खत्म कर देंगे। ED Raid in Jharkhand
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts