देहरादून : पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के कई साल पुराने सहसपुर जमीन खरीद मामले को प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर जांच के दायरे में ले लिया है। इस मामले पर ईडी ने हरक सिंह से पूछताछ की है। वहीं दूसरी ओर हरक सिंह इसे राजनीतिक नुकसान पहुंचाने की नीयत से की गई कार्रवाई बता रहे हैं।
सहसपुर जमीन खरीद मामले में एक बार फिर हरक सिंह रावत जांच के घेरे में हैं। इस बार प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन खरीद से जुड़े मसले पर हरक सिंह से पूछताछ की है। हालांकि हरक सिंह इससे जुड़े कुछ दस्तावेज पहले ही ईडी के सामने पेश कर चुके थे, लेकिन ईडी हरक सिंह से कुछ बिंदुओं पर पूछताछ करना चाहती थी। जिसके लिए हरक सिंह को समन भेजा गया था।
हरक सिंह रावत से करीब 4 घंटे तक लगातार पूछताछ की गई। जिसमें जमीन खरीद के लिए जुटाई गई रकम के अलावा इसकी प्रक्रिया के बारे में भी पूछा गया। इस दौरान उनसे हरक सिंह रावत द्वारा पूर्व में दिए गए बयानों के बारे में भी दस्तावेज मांगे गए। पूछताछ के बाद हरक सिंह रावत ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल उन्हें राजनीतिक रूप से कमजोर करने के लिए किया जा रहा है। राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के लिए ही इस तरह के हथकंडे अपनाकर उन्हें परेशान करने की कोशिश की जा रही है।