सहारनपुर : उत्तर भारत के तमाम इलाकों में 4 दिनों से लगातार हो रही बारिश मुसीबत का सबब बन गई है। पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश मुसीबत बनी हुई है, वहीं मैदानी इलाकों में भी बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। यही हाल सहारनपुर जिले में भी देखने को मिल रहा है। जहाँ लगातार हो रही बारिश से बरसाती नदियाँ उफान पर हैं। जिससे सैकड़ों गाँवों का संपर्क टूट गया है। हालात ऐसे हैं कि स्कूली बच्चे भी जान जोखिम में डालकर स्कूल-कॉलेज जाने को मजबूर हैं।
थाना बिहारीगढ़ से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं। जहाँ एक स्कूल बस बरसाती नदी में फंस गई, लेकिन समय रहते मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने एक बड़ा हादसा होने से टाल दिया। किसी तरह बस को बाहर निकाला गया और बच्चों को बचाकर नदी पार कराई गई। बता दें कि शनिवार से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिससे थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के फतेहपुर पेलियो गाँव से गुजरने वाली बरसाती नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए। शिवालिक पहाड़ियों में भारी बारिश के कारण स्कूल वैन और बस नदी किनारे फंस गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में ग्रामीणों ने बस को बाहर निकाल लिया। लेकिन बच्चे अपने घर नहीं पहुंच पाए।
उन्होंने पानी कम होने का इंतजार किया लेकिन पानी का बहाव कम नहीं हुआ। जिसके बाद ग्रामीणों ने तेज बहाव में मानव श्रृंखला बनाई और सभी बच्चों को गोद में उठाकर नदी पार कराई। इस दौरान ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि जब लगातार बारिश होती है तो नदी में बाढ़ आ जाती है। तेज बहाव के कारण गांव का संपर्क टूट जाता है। उनका गांव बस एक टापू बन गया है। हर साल बारिश के मौसम में स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर स्कूल जाना पड़ता है। Saharanpur News