हापुड़ : यूपी के हापुड़ में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर उसने खुद ही पुलिस को फोन कर कहा कि मैंने अपनी पत्नी को मार दिया है। आकर मुझे गिरफ्तार कर लो। पुलिस पूछताछ में पति ने बताया कि अगर वह पत्नी को नहीं मारता तो वह उसकी हत्या कर देती। मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसा मेरा भी हाल हो जाता। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि मामला हापुड़ सिटी कोतवाली इलाके के मोहल्ला रफीकनगर का है। जहां 40 वर्षीय राशिद अपनी पत्नी नाजरीन और तीन बच्चों के साथ मोहल्ला रफीक नगर में रहता था। राशिद मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। राशिद की शादी 14 साल पहले गुलावटी के सैदपुर गांव निवासी नाजरीन से हुई थी। राशिद के तीन बच्चे भी हैं। सबसे छोटा बच्चा अयान महज आठ महीने का है। राशिद ने शुक्रवार सुबह करीब 4:00 बजे पुलिस को फोन किया। फोन के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को खुद फोन कर पति ने कहा कि उसने अपनी पत्नी को मार दिया है। आकर उसे गिरफ्तार कर लो…. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला मृत पड़ी थी। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। जांच के बाद ही मामले का पता चल पाएगा।