डॉ. हंसराज सैनी बने सिविल डिफेंस के डिप्टी चीफ वार्डन, सिविल डिफेंस विभाग के सभी वार्डनों में खुशी की लहर

Dr Hansraj Saini becomes Deputy Chief Warden of Civil Defence

सहारनपुर : सिविल डिफेंस विभाग सहारनपुर में करीब 6 महीने से रिक्त चल रहे डिप्टी चीफ वार्डन के पद पर जिलाधिकारी मनीष बंसल की स्वीकृति से डॉ. हंसराज सैनी को स्टाफ ऑफिसर से पदोन्नत कर डिप्टी चीफ वार्डन बना दिया गया है। डॉ. हंसराज सैनी के डिप्टी चीफ वार्डन बनने पर सिविल डिफेंस विभाग के सभी वार्डनों में खुशी की लहर है।

Dr Hansraj Saini becomes Deputy Chief Warden of Civil Defence

चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन व डिप्टी कंट्रोलर कश्मीर सिंह ने हंसराज सैनी को नियुक्ति पत्र देकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डिप्टी चीफ वार्डन डॉ. हंसराज सैनी के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सिविल डिफेंस के सभी वार्डनों ने हंसराज सैनी को डिप्टी चीफ बनने पर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है।

डिप्टी चीफ वार्डन बनने पर डॉ. हंसराज सैनी ने कहा कि सिविल डिफेंस कंट्रोलर जिलाधिकारी मनीष बंसल व डिप्टी कंट्रोलर द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई है, उसे वह पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाएंगे। इसके लिए उन्होंने जिलाधीश मनीष बंसल, उप नियंत्रक कश्मीर सिंह व चीफ वार्डन राजेश जैन का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि मैं सभी वार्डनों को साथ लेकर चलूंगा और पहले से अधिक जिम्मेदारी के साथ दिन-रात निस्वार्थ भाव से सेवा करूंगा।

उप नियंत्रक कश्मीर सिंह ने बताया कि करीब छह माह से डिप्टी चीफ वार्डन का पद रिक्त था। वरिष्ठता के अनुसार आवेदन मांगे गए थे। इस पद के लिए कुल 5 वार्डनों ने आवेदन किया था। जिलाधीश के अनुमोदन पर वरिष्ठता के आधार पर डॉ. हंसराज सैनी को डिप्टी चीफ वार्डन नियुक्त किया गया है। उम्मीद है कि हंसराज सैनी पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए सिविल डिफेंस में अपनी सेवाएं देंगे।

इस अवसर पर डिप्टी कंट्रोलर कश्मीर सिंह, चीफ वार्डन राजेश जैन, सहायक उप नियंत्रक दिनेश कुमार, स्टाफ ऑफिसर श्री अशोक कुमार सैनी, वसीम अख्तर, देवेंद्र बंसल, डॉ. जगजीवन सिंह राठौर, डॉ. डीसी धीमान, डॉ. मेहरभान अंसारी, राकेश जैन, पवन सिहाग, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद वसीम, देवेंद्र बंसल, सरफराज खान सहित सैकड़ों वार्डन मौजूद थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts