सहारनपुर : इन दिनों सहारनपुर जिले में आदमखोर कुत्तों के आतंक से दहशत फैली हुई है। गांवों में खूंखार कुत्ते मासूम बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के इस्लामनगर का है। जहां आवारा कुत्तों के झुंड ने 9 साल के बच्चे को नोच डाला. आदमखोर कुत्तों का झुंड मासूम बच्चे को खेत से घसीटकर झाड़ियों में ले गया। जहां कुत्तों ने उसका आधा सिर खा लिया। खूंखार कुत्तों ने मासूम बच्चे के शरीर के अन्य हिस्सों को भी बुरी तरह नोच डाला। जिससे मासूम बच्चे की चीख-पुकार मच गई।
बता दें कि थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के इस्लामनगर में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बच्चे का शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो सभी के होश उड़ गए। आदमखोर कुत्ते 9 साल के बच्चे को नोच रहे थे। ग्रामीणों के खदेड़ने पर कुत्ते भाग गए। लेकिन मासूम बच्चा खून से लथपथ दर्द से तड़प रहा था। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ बच्चे को कपड़े में लपेटा और अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार इस्लाम नगर निवासी मदन कश्यप का 9 वर्षीय बेटा पुरुषोत्तम कश्यप मंगलवार दोपहर खेत से लकड़ियां लेने गया था। तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते करीब 10 मिनट तक बच्चे को नोचते रहे। बच्चा चीखता-चिल्लाता रहा। वह खुद को बचाने के लिए इधर-उधर छटपटाता रहा, लेकिन कुत्तों के झुंड ने उसे नहीं छोड़ा। बच्चे के सिर से बाल समेत मांस उतर चुका था। जब तक लोग बच्चे को बचाने दौड़े, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। वहीं मिर्जापुर और पाडली गांव में आवारा कुत्ते आए दिन ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं।

रविवार की देर शाम कुत्तों ने जुबैर पुत्र इरफान, अहतशाम पुत्र इमरान निवासी मिर्जापुर, सुहैल पुत्र हारून निवासी गांव पाडली व दो अन्य अज्ञात लोगों को काटकर घायल कर दिया। परिजनों ने इनका निजी चिकित्सकों से उपचार कराया। ग्रामीणों का कहना है कि कुत्तों के आतंक के चलते उन्होंने अपने बच्चों को अकेले बाहर भेजना बंद कर दिया है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व कुत्तों ने पांच वर्षीय हलीमा पुत्री बुरहान निवासी गांव पाडली को नोचकर मार डाला था। कुत्तों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
उन्होंने तहसील प्रशासन से कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि जिले में कई स्थानों पर आवारा कुत्तों का कहर देखने को मिल रहा है। पिछले एक सप्ताह में खूंखार कुत्ते अलग-अलग स्थानों पर एक दर्जन लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। गांव इस्लामनगर में नौ वर्षीय बालक को कुत्तों के झुंड ने नोचकर मार डाला। रामपुर मनिहारान थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिले की नगर पंचायत और नगर पालिका सहित संबंधित विभाग को आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए कहा गया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...