डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का आह्वान, चिकित्सा क्षेत्र में सहारनपुर बनेगा सर्वश्रेष्ठ, अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप – Deputy CM Visit Saharanpur

Deputy CM Brijesh Pathak Visit Saharanpur

सहारनपुर : बुधवार को सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सहारनपुर पहुंचे। जहां उन्होंने सरसावा सीएचसी का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रमुख ने दलित समाज का ही नहीं बल्कि देश के सर्वसमाज का अपमान किया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज डॉ सुधीर राठी, एडी हेल्थ डॉ कुमुद, मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीण कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुधा एवं डॉ इन्द्रा सिंह सहित अन्य समस्त संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।

Deputy CM Brijesh Pathak Visit Saharanpur

ब्रजेश पाठक ने समीक्षा करते हुए कहा कि सभी चिकित्सक अस्पतालों में अपनत्व का भाव रखते हुए कार्य करें। जिससे कि आमजन का सरकारी चिकित्सालयों के प्रति विश्वास और बढे। उन्होंने कहा कि सहारनपुर की चिकित्सा सुविधाएं नम्बर वन रहें इसके लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कहीं भी अस्पतालों में गंदगी न दिखें और साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था हों। अगर किसी अस्पताल में निष्प्रयोज्य सामग्री हों तो उसका निस्तारण करें। आशाओं द्वारा संस्थागत प्रसवों में बढोत्तरी के लिए आमजन को प्रोत्साहित किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि चिकित्सकों के खाली पदों को यथाशीघ्र भरा जाए। ये कार्य जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से किया जाए। निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों में ओपीडी की संख्या को बढाया जाए। रोगी कल्याण समिति के धन का आमजन के लिए बेहतर उपयोग हों। एडी हेल्थ और सीएमओ को निर्देशित किया कि चिकित्सालयों का भ्रमण कर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएं।

उन्होंने कहा कि आज सहारनपुर जनपद के चिकित्सा शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के सभी अस्पतालों की बिंदुवार समीक्षा की है। सहारनपुर जनपद को चिकित्सा क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बनाना है। यहां किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग में जो पद रिक्त हैं उन्हें तत्काल भरने के लिए शासन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिलाधिकारी को रिक्तियां भरने के लिए अध्यक्ष और सीएमओ को उसका सदस्य बनाके इंटरव्यू के माध्यम से सभी रिक्तियों को भरे। सभी अस्पतालों में दवाइयों की कोई कमी नहीं है। ऐसे अगर कहीं कोई समस्या आती है शासन को लिखने को कहा गया है। हर स्थिति में सहारनपुर को नंबर एक का जिला चिकित्सा क्षेत्र में बनाने के लिए शासन प्रतिबद्ध है।

Deputy CM Brijesh Pathak Visit Saharanpur
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां मिली हैं जिन्हें दुरुस्त करने को खा गया है।पहलगाम घटना के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। अखिलेश यादव के फोटो को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग जिस तरह बाबा साहब भीम राव के प्रति घृणा और दुर्भावना रखते हैं। अखिलेश यादव जी को समाजवादी पार्टी के लोगों ने आधा बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का चित्र और आधा अखिलेश यादवका चित्र लगा कर के दलित समाज ही नहीं पूरे देश के सर्वसमाज का अपमान किया है। बाबा साहब इस देश के संविधान निर्माता हैं उन्होंने आजादी के बाद भारत को पूरी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाने के लिए इतने बेहतर संविधान की रचना की। आज पूरी दुनिया उसकी सराहना कर रही है। इस प्रकार समाजवादी पार्टी जो कुकृत्य कर रही है।प्रदेश और देश के लोग कभी इनको माफ नहीं करेंगे। समय आने पर इसका खामियाजा समाजवादी पार्टी को भुगतना पड़ेगा।

उप मुख्यमंत्री ने गर्मी के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि जनपद के सभी अस्पतालों में ठंडा और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाय। मरीजों एवं उनके परिजनों के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। सभी अस्पतालों में व्हीलचेयर एवं स्ट्रेचर उपलब्ध रहे। सभी अस्पतालों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाय। उन्होंने सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं व जांच की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को संस्थागत प्रसव में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बजट सम्बन्धी आवश्यकता के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया जाए। संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में नगर क्षेत्र के लिए नगर निगम के साथ बैठक करें। निर्देश दिए कि जनपद में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिडकाव नियमित रूप से हों। Saharanpur News

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts