सहारनपुर : वक्फ बोर्ड बिल को लेकर जमीयत अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने जंतर-मंतर पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने न सिर्फ सत्तारूढ़ भाजपा पर भड़ास निकाली है वहीं विपक्षी दलों को भी आड़े हाथ लिया है। उन्होने कहा कि जिम्मेदार पार्टियां इस्लाम के खिलाफ हैं वे चाहती हैं कि मुसलमानों को इस देश में रहने की इजाजत न दी जाए और हम इसके खिलाफ हैं।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने वक्फ बोर्ड बिल पर बात की। इस दौरान मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि वक्फ बोर्ड बिल एक धार्मिक मामला है। इस आधार पर ये राजनीतिक पार्टियां इसमें छोटे-मोटे संशोधन करके उस बिल को लाने की तैयारी कर रही हैं। वक्फ हमारा इस्लामिक धार्मिक मुद्दा है, इसलिए हमवक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ हैं। हमें लगता है कि इस्लाम के खिलाफ पार्टियां इस बिल को लाने की कोशिश कर रही हैं। गैर-जिम्मेदार पार्टियां इस्लाम के खिलाफ हैं, वे चाहती हैं कि मुसलमानों को इस देश में रहने की इजाजत न दी जाए और हम इसके खिलाफ हैं।
मौलाना मदनी ने कहा कि हमें खतरा है कि जिस तरह से बिल पास किया जा रहा है, राजनीतिक पार्टियां इसे लाने में कामयाब हो जाएंगी। 1991 का कानून लागू होने के बाद सब कुछ वैसा ही रहना चाहिए जैसा 1947 के बाद मुसलमानों के हक में था। जिसका कोई भी मुस्लिम विपक्षी दल पालन नहीं कर रहा है। उदाहरण के लिए बनारस की मस्जिद या कोई भी अन्य मस्जिद अगर इस कानून के दायरे में रखी जाती है तो ऐसा लगता है कि देश में कानून का कोई महत्व नहीं है।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत उलेमा ए हिन्द ने संयुक्त रूप से 13 मार्च को दिल्ली में बड़े आंदोलन की तैयारी कर ली है। 10 मार्च से शुरू हो रहे संसद सत्र में वक्फ बिल पास होने की संभावना के चलते ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड ने 13 मार्च से दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है और मुसलमानों व अन्य लोगों से आह्वान किया है कि वे बड़ी संख्या में इसमें शामिल होकर इस गंभीर मुद्दे पर अपना कड़ा रोष व्यक्त करें और अल्लाह हमारी दुआ कबूल करे। और देश में वह लोकतंत्र जिंदा रहे जिसके लिए हमारे लोगों ने देश को आजाद करवाया था और आज तक देश 70-72 सालों से इसी तरह चल रहा है। और यह देश ऐसे ही चल रहा है हम दुआ करते हैं कि मोहब्बत मोहब्बत के साथ चलती रहे। Deoband News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...