सहारनपुर : कस्बा देवबंद की शेखुल हिंद कॉलोनी में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब मिट्टी से भरा एक डंपर मकान पर पलट गया। हादसे में एक महिला और उसके तीन बच्चे घायल हो गए। चीख पुकार सुन कर मौके पर पहुंचे लोगों ने बमुश्किल बाहर निकाला और निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। जहां माँ बेटों का इलाज चल रहा है।
आपको बता दें कि देवबंद की शेखुल हिंद कॉलोनी में डूडा द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क निर्माण के लिए मिट्टी भराई का काम चल रहा है। सोमवार को एक डंपर मिट्टी लेकर जा रहा था। इस दौरान इसका पहिया फंस गया और डंपर सड़क किनारे एक मकान पर पलट गया। मकान की दीवार और सीमेंट शीट से बनी छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी चपेट में आकर घर के अंदर मौजूद विधवा महिला शाहरूना और उसके तीन मासूम बच्चे घायल हो गए।
घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला। इस दौरान सूचना मिलने पर नगर पालिका चेयरमैन विपिन गर्ग भी मौके पर पहुंचे और घायल को नगर पालिका की एंबुलेंस से निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी का इलाज चल। नगर पालिका चेयरमैन ने पीड़ित महिला को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। Saharanpur News