सहारनपुर : संभागीय परिवहन कार्यालय पर भाकियू बेदी ग्रुप के साथ ई-रिक्शा चालकों को धरना देना महंगा पड़ गया। थाना जनकपुरी में आरटीओ की ओर से BKU राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी समेत 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रदर्शनकारियों के दौरान की सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पहचान की रही है। जिससे संभागीय परिवहन कार्यालय में सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्यवाई की जा सके। आरोप है कि रिक्शा चालकों ने अपनी मांगों को लेकर 26 घंटे प्रदर्शन किया और कार्यालय का मुख्य द्वार को अवरुद्ध किया किया।
आपको बता दें कि ई-रिक्शा चालकों को तय रूट निरस्त करने, चालान वापस करने, लाइसेंस बनवाने और फिटनेस कैंप लगाने का आश्वासन देकर धरना दिया था। यह धरना 26 घंटे तक चला था। इस दौरान कार्यालय का मुख्य गेट जाम कर दिया था, जिससे कार्यालय का सामान्य कामकाज प्रभावित हो गया। एआरटीओ महेंद्र बाबू गुप्ता ने बताया कि BKU नेताओं के साथ रिक्शा चालकों द्वारा धरना-प्रदर्शन के चलते आम जनता को न सिर्फ आवागमन में परेशानी हुई बल्कि 50 वाहनों की तय फिटनेस प्रक्रिया भी नहीं हो पाई।
कार्यालय में टैक्स, रजिस्ट्रेशन फीस और पेनाल्टी फीस जमा करने का काम भी बाधित रहा। जिससे सरकारी राजस्व को खासा नुकसान हुआ और जिन लोगों का काम नहीं हो पाया उन्हें भी अगले दिन दोबारा आना पड़ा। आरोप है कि धरना प्रदर्शन के दौरान सरकारी कर्मचारियों को धमकाया भी गया। इस मामले में एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए जा रहे हैं। ताकि सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। Saharanpur News