नई दिल्ली/नैनीताल : इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स-ब्रसेल्स से संबद्ध देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया (एनयूजे-आई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने पिछले दिनों हल्द्वानी में दो छात्रों कार्तिक बोरा और पंकज खत्री तथा उनके साथियों द्वारा हिंदुस्तान अखबार के संवाददाता प्रमोद डालाकोटी और कई अन्य पर किए गए हमले की निंदा की है।
ये भी पढ़िए … मतदाता जागरूकता अभियान का हिस्सा बनेगा NUJ, लखनऊ कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया निर्णय
राष्ट्रिय अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा है कि यह घटना उस समय हुई जब संवाददाता समाचार संकलित कर रहे थे। यह पत्रकारों के प्रति हिंसा और आक्रामकता का स्पष्ट प्रदर्शन है। आरोपियों ने न केवल पत्रकारों पर शारीरिक हमला किया, बल्कि उनके उपकरण नष्ट करने और उनका सामान लूटने का भी प्रयास किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
इसके अलावा रास बिहारी ने रविवार को एक अन्य घटना में थाने में महिला पत्रकार के साथ हुई बदसलूकी की घटना पर भी रोष जताया है और महिला पत्रकार को आरोपियों से सुरक्षा देने की मांग की है। रास बिहारी ने पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए गहन जांच की मांग की है और कहा है कि पत्रकारों के खिलाफ इस तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए इन जघन्य कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाना जरूरी है।
इस बीच, एनयूजे-आई की उत्तराखंड इकाई ने भी हल्द्वानी में पत्रकार प्रमोद डालाकोटी के साथ हुई मारपीट की घटना पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और पत्रकारों के साथ ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, यह सुनिश्चित करने की जरूरत जताई है। साथ ही ऐसे मामलों में पीड़ित पत्रकारों की ओर से जरूरत पड़ने पर सहयोग देने की बात कही गई है।
ये भी पढ़िए … मुख्य सचिव ने NUJ के ज्ञापन का लिया संज्ञान, गाजियाबाद डीएम के खिलाफ होगी कार्यवाई