चंडीगढ़, 4 मई। कांग्रेस प्रत्याशी दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज रोहतक उपायुक्त कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन भरने से पहले दीपेन्द्र हुड्डा ने सपरिवार पूरे विधि-विधान से पूजन और हवन किया तथा क्षेत्र में विकास और खुशहाली के लिये प्रार्थना की।
इसके बाद उन्होंने नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, कांग्रेस विधायकों और हजारों कार्यकर्ताओं के रोड-शो के साथ जुलूस के रूप में उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद अंबेडकर चौक पर जनसभा थी, जिसने रैली का रूप ले लिया।
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस तपती गर्मी में कार्यकर्ताओं ने जो पसीना बहाया है वो जाया नहीं जाएगा और हरियाणा की राजनीति में रंग लेकर आएगा। यह सिर्फ लोकसभा चुनाव नहीं है बल्कि देश के संविधान को बचाने की लड़ाई है। संविधान बचेगा तभी प्रजातन्त्र बचेगा। इसी लिए विपक्षी दलों ने एकजुट होकर इंडिया गठबंधन बनाया है। हरियाणा में यह गठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है और 36 बिरादरी बीजेपी के खिलाफ इंडिया गठबंधन को आशीर्वाद देने का फैसला कर चुकी है।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कल रोहतक के भाजपा उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से एक सैनिक स्कूल की मांग की लेकिन, जिस बीजेपी सरकार ने सेना में पक्की भर्ती खत्म कर दी उससे सैनिक स्कूल बनाने की उम्मीद कैसे की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर सत्तारूढ़ दल का उम्मीदवार ये बताता है कि पिछले 5 साल में कौन से काम किए और विपक्षी दल का उम्मीदवार बताता है कि वो आने वाले 5 वर्षों में क्षेत्र के विकास के लिए क्या काम करेगा। दु:ख की बात ये है कि मौजूदा बीजेपी सांसद ने पिछले 5 साल में कोई काम नहीं किया लेकिन हम अपना काम बताकर लोगों के बीच जा रहे हैं। पिछले कार्यकाल में मैंने क्या काम किये और आने वाले समय में क्या करूंगा ये दोनों बता रहा हूँ। मेरा काम और मेरा आचरण दोनों जनता के सामने है। मेरे काम और आचरण की कसौटी पर दिया गया जनता का आशीर्वाद खाली नहीं जाएगा। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि ये चुनाव हरियाणा के भविष्य को बचाने का, रोहतक लोकसभा क्षेत्र को देश में विकास के मानचित्र पर आगे बढ़ाने का और बाबा साहब के संविधान को बचाने का चुनाव है। यहां का नतीजा हरियाणा की अगली सरकार की नींव रखने का काम करेगा।
उन्होंने बताया कि रोहतक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अकेला ऐसा क्षेत्र है जहां भारत सरकार के राष्ट्रीय स्तर के 6 संस्थान उन्होंने बनवाए। रोहतक लोकसभा में 18 नये सरकारी महाविद्यालय, 18 नयी सरकारी ITI, 8 नये सरकारी पॉलीटेक्निक, भाकली और मतनहेल में 2 नये केंद्रीय विद्यालय, 2 नये इंजीनियरिंग कॉलेज, 1 सैनिक स्कूल, 200 से ज्यादा नये सरकारी स्कूल और सैंकड़ों स्कूल अपग्रेड कराए।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसान, मजदूर, जवान, पहलवान, महिलाओं, कर्मचारी, व्यापारी, सरपंच समेत हर वर्ग का अपमान किया है। आने वाली 25 मई को जनता बीजेपी सरकार को सबक सिखाएगी।