बद्रीनाथ व मंगलौर में उप निर्वाचन की तारीख घोषित

देहरादून, 10 जून। उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी पुरूषोत्तम ने राज्य की दो विधानसभा सीटों बद्रीनाथ और मंगलौर के लिए उप निर्वाचन की तिथि की घोषणा कर दी है। इन दोनों जगहों पर 10 जुलाई को मतदान होगा और मतगणना 13 जुलाई को होगी।

दोनों जगहों पर उप निर्वाचन के लिए अधिसूचना 14 जून को जारी हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि नामांकन भरने की अंतिम तिथि 21 जून होगी जबकि 24 जून तक नामांकनों की जांच होगी। इन चुनावों में जो प्रत्याशी नाम वापस लेना चाहेंगे, उनके लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 26 जून तक होगी। दोनों विधानसभा सीट पर 10 जुलाई (बुधवार) को मतदान होगा और 13 जुलाई को मतगणना होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा उप निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद चमोली और जनपद हरिद्वार में आज से ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है, जो 15 जुलाई (सोमवार) तक रहेगी।

बद्रीनाथ विधान सभा सीट में 210 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर 01 लाख 02 हजार 145 मतदाता एवं 2566 सर्विस मतदाता है। मंगलौर विधानसभा सीट पर 132 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। मंगलौर विधानसभा सीट पर 01 लाख 19 हजार 930 मतदाता और 255 सर्विस मतदाता हैं।
इस अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुक्ता मिश्रा और सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास मौजूद थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts