सहारनपुर : एक ओर जहां गरीब असाहय परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए केंद्र सरकार आयुष्मान कार्ड मुहैया करा रही है वहीं साइबर ठगों ने आयुष्मान कार्ड के भुगतान के नाम पर डॉक्टरों को ठगना शुरू आकर दिया है। ताज़ा मामला जनपद सहारनपुर का है जहां आयुष्मान योजना के तहत इलाज का बिल पास कराने के नाम पर एक डॉक्टर से 90 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।
डॉक्टर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर साइबर थाने की पुलिस ने लखनऊ से तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। लखनऊ में बैठे जालसाजों के 10 फीसदी पर बिल पास कराने के जाल में डॉक्टर फंस गए। जिसके चलते डॉक्टर ने जालसाजों के खाते में ऑनलाइन 90 लाख रुपये भी डाल दिए। जालसाजों ने फोन बंद किया तो ठगी का पता चला।
आपको बता दें कि जनकपुरी थाना इलाके के दूधली रोड स्थित माहीपुरा कॉलोनी निवासी डॉ. प्रभात कुमार वर्मा ने 11 नवंबर को साइबर थाने में केस दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने गूगल से डाटा जुटाकर सर्जन डॉ. प्रभात कुमार को फोन किया और कहा कि उनकी आयुष्मान विभाग में अच्छी सेटिंग है। वह आयुष्मान योजना के बिल जल्द ही पास करा देंगे। डॉक्टर भी उनके जाल में फंस गए। जिसके चलते डॉक्टर प्रभात वर्मा ने अलग-अलग नर्सिंग होम के बिल पास कराने के लिए उनसे डील पक्की कर ली।
आरोपियों ने इसके लिए 10% कमीशन मांगा। डॉक्टर ने शुरुआत में 20 लाख रुपए ऑनलाइन भेज दिए। कुछ दिन बाद आरोपियों ने कहा कि एक मोटी रकम अधिकारियों को भी देनी है। इसके बाद आरोपियों ने डॉक्टर से कुल 90 लाख 30 हजार 200 रुपए ठग लिए। इसके बाद फोन बंद कर लिया। लगातार मोबाइल फोन बंद आने पर जब पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई तो डॉक्टर के होश उड़ गए।
ये भी पढ़िए…. पटेलनगर में साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, युवती को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर की थी दो लाख रुपये की मांग
पीड़ित डॉक्टर की शिकायत साइबर थाना पुलिस ने डॉ. प्रभात वर्मा की शिकायत पर केस दर्ज किया। पुलिस को लखनऊ में जालसाजों के बारे में जानकारी मिली। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि डॉक्टर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर ठगों की तलाश में एक टीम लखनऊ भेजी गई थी। टीम ने 5 दिन तक जालसाजों की तलाश की। पुलिस ने लखनऊ से ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना पुलिस ने लखनऊ के रकाबगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ी बाजार निवासी अंकित जायसवाल पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार, छितवापुर पजावा लालकुआं निवासी अभय शर्मा पुत्र स्वर्गीय दिलीप कुमार शर्मा और विवेक शर्मा पुत्र मनोज को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़िए…. लखनऊ के कवि को डिजिटल हिरासत में रखा गया, घंटों तक सुनी उनकी कविताएँ