सीएम नायब सिंह से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने की मुलाकात

चंडीगढ़, 11 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह से आज यहां गुरूग्राममें टी-20 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे क्रिकेट खिलाड़ीयुजवेंद्र चहल (जन्म 23 जुलाई 1990) ने मुलाकात की। इस मौकेपर मुख्यमंत्री ने क्रिकेट खिलाडी को टी-20 विश्व कप जीतनेपर बधाई देते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। 

मुख्यमंत्री ने गुरुग्राममें क्रिकेट खिलाड़ी को स्मृति चिह्न देकर तथा सम्मान सूचकशॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ी युजवेंद्रचहल को मैडल भी पहनाया और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसी प्रकार से देश-विदेशमें हरियाणा का नाम रोशन करते रहें। 

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा किपैरालंपिक के खिलाडियों व अन्य खिलाडियों के लिए जल्द ही एक अभिनंदन समारोह भी आयोजितकिया जाएगा और इस कार्यक्रम में हरियाणा का नाम रौशन करने वाले खिलाडियों का अभिनंदनकिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा खिलाडियों की धरती है और आमतौर पर अंतर्राष्ट्रीयखेलों में हरियाणा के खिलाडी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बेहतरीन रूप से करते हैं औरदेश का नाम दुनियाभर में रोशन करने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं।

इस दौरान मुख्यमंत्री से बातचीत करतेहुए क्रिकेट खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने अवगत कराया कि वे क्रिकेट में बोलिंग करते हैंऔर पिछले कई सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं। मुख्यमंत्री को बताया गया कि युजवेंद्रचहल का परिवार जींद से हैं परंतु पिछले चार सालों से गुरूग्राम में रह रहा हैं। इसदौरान मुख्यमंत्री को युजवेंद्र चहल के प्रधानमंत्री के साथ हुई मुलाकात का वीडियोभी दिखाया।

इस मुलाकात के दौरान क्रिकेट खिलाड़ीयुजवेंद्र चहल के पिता कृष्ण कुमार चहल ने भी मुख्यमंत्री के साथ बातचीत की औरअपने व युजवेंद्र चहल के जीवन की उपलब्धियों के बारे में जानकारी साझा की। इस अवसर पर युजवेंद्र चहल की माता सुनीता कुमारी चहल भी उपस्थित थीं। 

उल्लेखनीय है कि इस मुलाकात के दौरानमौजूद अधिकारियों ने बताया कि यजुवेन्द्र चहल शतरंज और क्रिकेट दोनोंमें भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने विश्व युवा शतरंजचौंपियनशिप में शतरंज में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। युजवेंद्र चहल लेग स्पिन गेंदबाजके रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts