Cricket News : सहारनपुर के मोहमद अमान को फिर से बनाया अंडर-19 का कप्तान, एशिया कप में दिखाएँगे जलवा 

Cricket News

बीसीसीआई : बीसीसीआई ने मोहम्मद अमान पर फिर से भरोसा जताया है। इस बार अमन को एशिया कप के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है। अमन को फिर से टीम का कप्तान बनाए जाने पर खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है। इस महीने के अंत में संयुक्त अरब अमीरात में अंडर-19 एशिया कप का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, जापान और यूएई, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल शामिल हैं।

आपको बता दें कि प्रतियोगिता से पहले भारत 26 नवंबर को शारजाह में अभ्यास मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा, जबकि पहला मैच 30 नवंबर को दुबई में पाकिस्तान से होगा। खास बात यह है कि बीसीसीआई ने एक बार फिर सहारनपुर के मोहम्मद अमान को टीम की कमान सौंपी है। हाल ही में अमान की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था।

Cricket News

दरअसल सहारनपुर के मोहल्ला खान आलमपुरा के रहने वाले मोहम्मद अमान ने 2014 में क्रिकेट की शुरुआत की थी। उसके पिता मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते थे। घर के आर्थिक स्तिथि बेहद नाजुक थी बावजूद इसके अमान के मन में क्रिकेटर बनने का जज्बा कायम था। गरीबी की हालत में गुजर बसर कर रहे अमान ने अपनी मां साहिबा और पिता मेहताब से क्रिकेट की कोचिंग की जिद पर अड़े रहे। ख़ास बात ये है कि गरीबी से झुज रहे माता-पिता क्रिकेट एकेडमी भेजने के लिए राजी तो हो गए लेकिन क्रिकेट का सामान खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। BCCI

फोन पर बातचीत की तो अमान ने बताया कि आज उनकी क्रिकेट किट में महंगे से महंगे बल्ले तो हैं लेकिन उसके पास माता-पिता नहीं हैं। 1100 रुपए में दिलाया हुआ वह बल्ला उनके लिए आज भी सबसे कीमती और खास है। सहारनपुर जिला क्रिकेट संघ के चेयरमैन मोहम्मद अकरम ने कहा कि अमन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत आठ बार एशिया कप का विजेता रह चुका है। ऐसे में भारतीय टीम का मनोबल काफी ऊंचा होगा। उन्होंने इस बार भी भारतीय टीम की जीत की उम्मीद जताई।

राजीव गोयल उर्फ टप्पू ने अमान को कप्तान बनाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह पूरे सहारनपुर के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि अमन को कप्तान बनाए जाने से वह बेहद खुश हैं। वहीं कप्तान बनाए गए मोहम्मद अमन ने कहा कि बीसीसीआई ने उन पर जो भरोसा जताया है, उस पर वह और उनकी पूरी टीम खरा उतरने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी चयनित हैं, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम जीतकर लौटेगी। BCCI

मोहम्मद अमान बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वर्ष 2023 में वह सबसे पहले उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम के कप्तान बनाए गए। उनके प्रदर्शन के आधार पर बीसीसीआई ने चैलेंजर ट्रॉफी के लिए उनका चयन इंडिया-ए टीम के लिए किया। चैलेंजर ट्रॉफी में अमान ने दो शतक लगाकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। इसकी बदौलत उन्हें एशिया कप के लिए अंडर-19 भारतीय टीम में जगह दी गई थी।

अमान फिलहाल यूपी टी-20 प्रतियोगिता में खेल रहे हैं। अमान के क्रिकेट करियर की शुरुआत सहारनपुर के भूतेश्वर क्रिकेट ग्राउंड से हुई। यहां राजीव गोयल से उन्होंने क्रिकेट की शुरुआती कोचिंग ली। मोहम्मद अकरम ने इनको अच्छे प्रशिक्षण के लिए बाहर भेजा। अमान 2016-17 में अंडर-14, 2017-18 में अंडर-14, 2018-19 में अंडर-16, 2019-20 में-अंडर 16 और 2022-23 में अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके हैं। BCCI

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts