लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली पहुँचे। इस दौरान उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके आवास गए। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से भी मुलाकात की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर सामने आई है।
बताया जा रहा है कि तीनों नेताओं से मुलाकात के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ रात्रि विश्राम के लिए दिल्ली में ही रुके। इस दौरान तीनों शीर्ष नेताओं के बीच किन बिंदुओं पर चर्चा हुई, इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। फिलहाल इस बारे में केवल कयास ही लगाए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में भाजपा के अगले प्रदेश अध्यक्ष के चयन, मंत्रिमंडल विस्तार और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई, हालांकि, चर्चा यह भी है कि तीनों नेताओं में सबसे दिलचस्प मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह को लेकर रही। इस मुलाकात को बेहद खास बताया जा रहा है। चर्चा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने राज्य की कानून व्यवस्था, सुरक्षा और अन्य विषयों पर चर्चा की। CM Yogi Visit Delhi