सीएम धामी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की – Uttrakhand Politics

CM Dhami met Lok Sabha Speaker Om Birla and Union Jal Shakti Minister CR Patil

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं। उन्होंने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके अलावा सीएम धामी अन्य मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

CM Dhami met Lok Sabha Speaker Om Birla and Union Jal Shakti Minister CR Patil

बता दें कि 14 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान उनके बीच नंदा देवी राजजात यात्रा के साथ-साथ हरिद्वार में होने वाले अर्धकुंभ मेले को लेकर भी चर्चा हुई। सीएम धामी ने इसे लेकर बजट मांगा तो उन्होंने पीएम को उत्तराखंड आने का न्योता भी दिया। मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने पीएम मोदी को उत्तराखंड के कई उत्पाद भेंट किए।

वहीं, आज यानी 15 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की है। उत्तराखंड में नई बिजली परियोजनाओं को लेकर उन्होंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, सीएम धामी ने उत्तराखंड की 21 जल विद्युत परियोजनाओं में से 5 बिजली परियोजनाओं को जल्द शुरू करने के लिए केंद्र से मदद मांगी है। जिस पर मंत्री पाटिल ने भी उत्तराखंड की इस मांग को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही है।

इसके साथ ही सीएम धामी ने ओम बिरला से भी मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान सीएम पुष्कर धामी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चारधाम यात्रा का प्रसाद दिया और उत्तराखंड के उत्पादों की विशेषताएं भी बताईं। सीएम धामी ने स्पीकर बिरला से कहा है कि उत्तराखंड के उत्पादों और यहां के पर्यटन स्थलों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए राज्य के साथ केंद्र और लोकसभा को भी आगे आना चाहिए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts