Published By Anil Katariya
Kanpur Nikay Chunav 2023: कानपुर देहात- निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले बीजेपी(Bjp) अपनी पूरी ताकत अपने प्रत्याशियों को जिताने में झोंकती नजर आ रही है ऐसे में दूसरे चरण मैं होने वाले 38 जिलों के मतदान में शामिल जनपद कानपुर देहात में 11 नगर पंचायत और दो नगरपालिका के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी के बड़े दिग्गज मैदान में उतर चुके हैं वहीं कानपुर देहात की झींझक नगर पालिका में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य(Dupty CM) बीजेपी प्रत्याशी अमित तिवारी(AMIT TIWARI) की जनसभा में पहुंचकर जनता से मतदान की अपील की।
बीजेपी पहले चरण में कमल खिला चुकी है और दूसरे चरण में खिलाने जा रही है
Kanpur Nikay Chunav 2023: कानपुर देहात पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंच से गरजते हुए नजर आए मंच पर पहुंचकर जनता से बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की और साथ-साथ सपा बसपा कांग्रेस पर तमाम तरीके से वही कार्यक्रम की समाप्ति के बाद केशव प्रसाद मौर्य मीडिया से मुखातिब हुए और मीडिया से बात करते हुए उनके कई सवालों के जवाब भी दिए डिप्टी सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी पहले चरण में कमल खिला चुकी है और दूसरे चरण में खिलाने जा रही है।
मान सिंह बघवा मैदान, झींझक में भाजपा द्वारा आयोजित विशाल जनसभा में उमड़े जनसैलाब से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की अपील की।
भाजपा सरकार में सुरक्षा और सुशासन की गारंटी है। गरीबों का हित हमारी प्राथमिकता है। इसीलिए 11 मई को अपने निकटतम मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट… pic.twitter.com/DhbQzb5g2d— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) May 6, 2023
सपा बसपा कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे बट्टे
Kanpur Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव में सपा(SAMAJWADI PARTY) बसपा(BSP) और कांग्रेस(CONGRESS) पर भी केशव मौर्य ने तंज कसा और कहा कि सपा-बसपा कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं और समाजवादी पार्टी की तरफ से जो बयान बाजी होती है वह बयान बाजी दरअसल उनकी पराजय की एडवांस स्क्रिप्ट तैयार की जा रही है अगर बीजेपी चुनाव जीती है तो यही विपक्ष ईवीएम में गड़बड़ी होने की बात करता है लेकिन जब यह चुनाव विपक्ष जीत जाता है तो फिर बीजेपी की हवा खराब होने की बात करता है
#Live: मान सिंह बघवा मैदान, झींझक, कानपुर देहात में जनसभा… https://t.co/q4EBkBwJF1
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) May 6, 2023
समाजवादी पार्टी अब समाप्त वादी पार्टी
Kanpur Nikay Chunav 2023: आरोप-प्रत्यारोप के इस सियासत में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के एक नए नामकरण की घोषणा कर दी और कहा कि समाजवादी पार्टी अब समाप्त वादी पार्टी हो गई है वह भ्रष्टाचार पर विपक्ष को गिरते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी में भ्रष्टाचार नहीं है जिस पर मीडिया की तरफ से किए गए सवाल में अकबरपुर नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिष्णा कटियार पर करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप भी है और उस प्रत्याशी पर आरोप सिद्ध हो गया है इस बाबत डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं है बीजेपी भ्रष्टाचार मुक्त भारत बना रही है मैं प्रत्याशी को नहीं जानता हूं लेकिन जिस पर भी भ्रष्टाचार का आरोप है वह भ्रष्टाचारी है फिर वह चाहे कोई भी हो।