सहारनपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 4 अगस्त को संभावित दौरे की तैयारियों में जिला प्रशासन और नगर निगम जुट गया है। बरसात में टूटी सड़कों की मरम्मत की जा रही है। सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है। डीएम और नगर आयुक्त ने अधिकारियों के साथ गोगा म्हाड़ी और जनमंच सभागार का निरीक्षण किया। सीएम दौरे को लेकर जहां जिला प्रशासन में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है वहीं पार्टी नेताओं में उत्साह देखा जा रहा है।
शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष बंसल, नगर आयुक्त शिपू गिरि, सीडीओ सुमित राजेश महाजन और अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह निगम के अधिकारियों के साथ गंगोह रोड स्थित गोगा म्हाड़ी पहुँचे। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के संभावित दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। नगर आयुक्त ने निगम अधिकारियों को म्हाड़ी के मुख्य द्वार के सामने का काम रात तक पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रकाश, पेयजल और बागवानी से जुड़े सभी काम व्यवस्थित ढंग से करने को कहा। वाटर कूलर को ऐसी जगह रखने के निर्देश दिए जहाँ वह उपयोगी तो हो, लेकिन लोगों के आवागमन में बाधा न बने। अधिकारियों ने इस पर भी चर्चा की। जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त ने गांधी पार्क स्थित जनमंच का भी निरीक्षण किया तथा वहां आवश्यक साफ-सफाई, नालियों की मरम्मत एवं रंगाई-पुताई के निर्देश दिए।
सर्किट हाउस रोड सहित सभी सड़कों पर व्यवस्थाएं बेहतर करने को कहा। इस दौरान निगम के मुख्य अभियंता निर्माण बीके सिंह, अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता/पथ प्रकाश प्रभारी वीबी सिंह, सहायक अभियंता विपुल कुमार, जेडएसओ राजीव आदि मौजूद रहे। CM Yogi Visit Saharanpur