सीईओ ने किया नई टिहरी में मतगणना केंद्रों का निरीक्षण

देहरादून, 7 मई। उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने लोक सभा चुनाव के तहत आई.टी.आई. भवन, नई टिहरी स्थित स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना केंद्र कक्षों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा मतगणना की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

उन्होंने आगंतुक लॉगबुक एवं स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं उनका डिस्प्ले चेक किए तथा सीसीटीवी डिस्प्ले कक्ष में तैनात अधिकारियों को सतर्कता से सभी डिस्प्ले पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विधान सभा वार बने स्ट्रॉन्ग रूम व मतगणना परिसर एवं मतगणना केंद्रों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम में चौबीस घंटे तिहरी सुरक्षा के बंदोबस्त, निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी करने वाले व्यक्तियों के लिए बनाई गई लॉग बुक, आगंतुकों द्वारा की गई सभी यात्राओं की वीडियो रिकॉर्डिंग, अग्निशामक यंत्रों की व्यवस्था आदि को देखा।

जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों के साथ समय-समय पर बैठक की जा रही है। आयोग की गाइड लाइन के अनुसार अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किये जा रहे हैं। परिसर में विद्युत सुरक्षा के संबंध में यूपीसीएल से प्रमाणपत्र प्राप्त किया गया है।

टीएचडी गेस्ट हॉउस, नई टिहरी में आयोजित बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना कार्य के सुचारू सम्पादन हेतु आयोग के मानक के अनुरूप पर्याप्त संख्या में मतगणना सुपरवाईजर, गणना सहायक की नियुक्ति, प्रशिक्षण आदि समस्त व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करवा लें। मतगणना को लेकर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक भी आयोजित करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान से संबंधित फीड बैक लेते हुए सभी अधिकारी/कर्मचारियों को शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर बधाई दी।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में मतगणना हेतु विधान सभा वार 14-14 टेबिल लगाई जाएगी, जिसकी जानकारी चुनाव लडने वाले उम्मीदवार एवं उनके अभिकर्ताओं को दे दी गई है। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में मतगणना को लेकर समस्त तैयारियां की जा रही है। बताया गया है कि इस बार पोस्टल बैलेट से 77 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के 99 प्रतिशत कार्मिकों द्वारा मतदान किया गया। एआरओ एवं अधिकारियों द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट का मानदेय बढ़ाने, पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया को सरल बनाने, निर्वाचन के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट की समस्या आदि को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष रखा गया।

मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशन में जनपदों में बने स्ट्रांग रूम के निरीक्षण को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी, एसएसपी, सीईओ ऑफिस के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में उनके द्वारा भी विभिन्न जनपदों में जाकर निरीक्षण किया जा रहा है, जिसके के तहत आज आई.टी.आई. भवन नई टिहरी में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। आयोग की गाइड लाइन के अनुसार सभी व्यवस्था एवं इंतजाम अच्छे से किये गये हैं तथा स्टाफ भी अलर्ट है। उन्होंने राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों/पदाधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने एवं समय-समय पर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने की अपेक्षा की गई। बताया कि जनपद में मतगणना हेतु पर्याप्त टेबिल लगाई गई हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts