बसपा में घमासान : विधानसभा उपचुनाव प्रचार के दौरान बहुजन समाज पार्टी में घमासान मच गया है। पार्टी हाईकमान ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में मेरठ मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम, जिला प्रभारी दिनेश काजीपुर और महावीर प्रधान को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इससे पहले तीनों पर कार्रवाई हो चुकी है। इनके अलावा वेस्ट यूपी के तीन बड़े नेता भी पार्टी हाईकमान के रडार पर हैं। वहीं प्रशांत गौतम का कहना है कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली के बेटे की शादी में शामिल होने पर तीनों को पार्टी से निष्कासित किया गया है।
यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। उपचुनाव में बसपा ने इन सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर ने भी उपचुनाव में प्रत्याशी उतारे हैं। बसपा ने बसपा के कोर वोट बैंक माने जाने वाले दलित समुदाय में भी सेंध लगानी शुरू कर दी है। भाजपा, सपा ही नहीं बल्कि बसपा भी बसपा के वोट बैंक पर असर डाल रही है। बसपा अपने कोर वोट बैंक को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
ऐसे में हाईकमान ने मीरापुर, गाजियाबाद समेत सभी विधानसभा सीटों पर पार्टी के मंडल समन्वयकों, जिला प्रभारियों, जिला अध्यक्षों को चुनाव प्रचार के लिए तैनात किया है। पार्टी मुखिया सभी प्रत्याशियों और पदाधिकारियों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। हर दिन सभी की कार्यशैली की रिपोर्ट ली जा रही है। विधानसभा उपचुनाव में कौन पदाधिकारी कितना काम कर रहा है। कहीं वह चुनाव प्रचार के बजाय पार्टी विरोधी गतिविधियों में तो शामिल नहीं है? इसकी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
बसपा जिला अध्यक्ष मोहित जाटव का कहना है कि हाईकमान के निर्देश पर पार्टी से निष्कासित तीनों पदाधिकारियों को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए कई बार चेतावनी दी गई थी। उनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ। इसी वजह से पार्टी हित में तीनों को निष्कासित किया गया है।
प्रशांत गौतम का कहना है कि बसपा हाईकमान के पीए मेवालाल गौतम ने फोन कर हमें राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली के बेटे की शादी समारोह में न जाने की हिदायत दी थी। जिसका ऑडियो हमारे पास है। मुनकाद अली से हमारे रिश्ते पार्टी के नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ते हैं। इसलिए हम गुरुवार को शादी समारोह में शामिल हुए। हालांकि मुजफ्फरनगर से समाजवादी पार्टी का कोई कार्यकर्ता, पूर्व सांसद कादिर राणा, उनकी पुत्रवधू मोरना से सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा (मुनाकाद अली की बेटी) भी समारोह में शामिल नहीं हुए।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...