लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी ने 2027 विधानसभा चुनाव से पहले नई रणनीति तैयार की है. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए BSP सुप्रीमो के निर्देश पर पार्टी पदाधिकारी गांव-गांव जाकर अपना जनाधार बढ़ाने में जुटे हैं. पार्टी की करीब 1600 टीमें गांवों में पोलिंग बूथ और सेक्टर कमेटियां बनाकर लोगों को जोड़ने में जुट गई हैं. पार्टी का कहना है कि पदाधिकारी भी नामित किए जा रहे हैं, जो लोगों को BSP की नीतियों और विपक्ष की साजिशों से अवगत करा रहे हैं.

आपको बता दें कि पार्टी अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर भाईचारा कमेटी और ओबीसी कमेटी लगातार काम कर रही है. पार्टी नेताओं का मानना है कि जिस तरह वर्ष 2007 में भाईचारा कमेटियों के जरिए समाज के सभी वर्गों के लोगों का गठबंधन बनाकर सरकार बनाई गई थी, उसी फॉर्मूले पर अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी करनी है. इसके तहत गांव-गांव जाकर कमेटियां बनाना पहली प्राथमिकता है. जिसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में चार टीमें बनाई गई हैं।
पार्टी हाईकमान का मानना है कि बसपा नेताओं की नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की पार्टी है। चार बार की बसपा सरकार में पार्टी ने इसी तरह अनजान चेहरों को राजनीतिक पहचान दिलाई थी। इसीलिए पूरा फोकस बूथ कमेटियों, भाईचारा कमेटियों और विधानसभा स्तर पर ओबीसी समाज को जोड़ने पर है। पार्टी इस समय तराई और अवध क्षेत्र पर फोकस कर संगठन का तेजी से विस्तार कर रही है। उधर, पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद भी बिहार चुनाव के बाद यूपी में सक्रिय हो सकते हैं।
सूत्रों का कहना है कि इस समय बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर आकाश आनंद बिहार चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। जिसके बाद उन्हें यूपी में भी सक्रिय किया जा सकता है। इस समय बसपा सुप्रीमो खुद यूपी और उत्तराखंड के संगठन की समीक्षा कर उससे जुड़े फैसले ले रही हैं। बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि बसपा कार्यकर्ताओं के दम पर बनी पार्टी है। बसपा नेताओं की नहीं, कार्यकर्ताओं की पार्टी है। हमने सरकार भी समाज के सभी वर्गों के आपसी भाईचारे की बदौलत बनाई है। बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं के जरिए संगठन को मजबूत किया जा रहा है। बसपा ऐसी नर्सरी है जो नेता बनाती है। पहले बड़े पद पाने वाले नेता अपने बेटे-बेटियों के कारण दूसरी पार्टियों में चले गए थे। BSP Mayawati
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...