सहारनपुर : उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ से संबद्ध राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ एवं भारतीय मजदूर संघ के 70 स्वर्णिम वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तथा अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली की महत्वपूर्ण मांग के समर्थन में सिंचाई विभाग परिसर स्थित जूनियर इंजीनियर संघ भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि एवं अधीक्षण अभियंता चंद्रभान यादव ने किया तथा अधिशासी अभियंता राम बाबू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। भारत माता, डॉ. अंबेडकर एवं ठेंगड़ी के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए गए।
अधिशासी अभियंता राम बाबू ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है और उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य राष्ट्रहित में कार्य कर रहे हैं, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। तरुण भोला ने कहा कि 23 जुलाई 2025 को भारतीय मजदूर संघ अपने स्वर्णिम 70 वर्ष पूर्ण कर रहा है और पिछले 35 वर्षों से भारतीय मजदूर संघ देश में प्रथम स्थान पर है। इकाई मंत्री मनोज सैनी ने कहा कि हमारा संगठन राष्ट्रवादी विचारधारा पर चलते हुए राष्ट्रहित, राज्यहित और कर्मचारीहित को सर्वोपरि मानकर कार्य करता है।

रूपेश कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए हमारे संगठन के पदाधिकारी केंद्र से लेकर राज्यों तक आंदोलन कर रहे हैं और इसकी मांग कर रहे हैं। यह राष्ट्रहित का कार्य है। इसी क्रम में सिंचाई विभाग परिसर में समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों की मांग के समर्थन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में कर्मचारी नेता सौरभ गौतम एवं संरक्षक राजेश कुमार ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को जिले के समस्त शिक्षक कर्मचारी संगठनों का समर्थन प्राप्त हुआ।
आज के कार्यक्रम में 42 यूनिट रक्तदान किया गया तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रक्तदान किया जिसमें मानिक पाल, आनंद त्यागी, जिला मंत्री, प्रदीप सैनी, भूपेन्द्र कुमार, मनोज सैनी, सुन्दर लाल, दीपक कुमार, अनिल कुमार, संजय कुमार, दुष्यन्त बेदी, टिंकू धारीवाल, मोनू कुमार, संजय कुमार, लक्ष्य गौड़, योगेन्द्र कुमार, मुकेश चावला, आनन्द बिरला आदि ने रक्तदान किया। Saharanpur News