औद्योगिक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं बेहतर की जाए – मुख्यमंत्री

चंडीगढ़ , 16 जून। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने अधिकारियों को  निर्देश दिए कि हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरशन लिमिटेड (एचएसआईआईडीसी) के औद्योगिक क्षेत्र में बिजली , पानी ,सड़क , सीवरेज जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं बेहतर की जाएं ताकि उद्योगपतियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से एचएसआईआईडीसी को स्थानांतरित की गई सभी सम्पदाओं में भी जरुरी सुविधाएं जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।


मुख्यमंत्री आज यहां एचएसआईआईडीसी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।  इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री मूलचंद शर्मा भी मौजूद थे।


मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने राज्य में एचएसआईआईडीसी की विभिन्न सम्पदाओं की विस्तृत जानकारी हासिल करते हुए कहा कि अधिकारी किसी प्रोजेक्ट्स को पूरा करने  की एक समय -सीमा निर्धारित करें , अगर इसमें ढिलाई बरती गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने पिछले वर्ष अंबाला औद्योगिक क्षेत्र में बाढ़ से हुए नुकसान की रिपोर्ट लेते हुए कहा कि इस बार बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए अभी से पुख्ता प्रबंध कर लें , किसी भी उद्योगपति का नुकसान नहीं होना चाहिए।


मुख्यमंत्री ने उद्योगों से निकलने वाले पानी को ट्रीटमेंट  प्लांट के माध्यम से उचित प्रकार से ट्रीट करके पुनः उपयोग में लाने की सलाह दी और कहा कि यह भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि इससे जमीनी पानी भी ख़राब न हो ताकि नागरिकों के पेयजल को दूषित होने से बचाया जा सके।

 
उन्होंने प्रदेश में एचएसआईआईडीसी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स और प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी प्राप्त की और इस दिशा में आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।

बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरुण कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव आशिमा बराड़, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार भारत भूषण भारती के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts