बरेली : बरेली में हत्या को अंजाम देकर 32 साल से साधु बने आरोपी को पुलिस ने 32 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। पकडे गए आरोपी के खिलाफ भीख मांगने के बहाने दिन में रेकी करने और रात में चोरी करने, लूट, ह्त्या समेत संगीन अपराधों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। शातिर किस्म का अपराधी रामाधार उर्फ धरुआ कंजर ने पुलिस से बचने के लिए साधु का वेश धारण कर लिया। वह हरियाणा में साधु बनकर रह रहा था। हाल ही में आरोपी मां की मौत की खबर पाकर घर आए अपराधी को पुलिस ने 32 साल बाद गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि यूपी के बरेली के जलालाबाद के सराय साधु गांव का रहने वाला रामाधार उर्फ कंजर शातिर किस्म का अपराधी है। जलालाबाद थाने में लूट, हत्या, हत्या के प्रयास और चोरी आदि के दस मुकदमे दर्ज हैं। अपराधों की लंबी फेहरिस्त देख पुलिस ने उसके खिलाफ 1993 में गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ 1992 में डकैती का मामला दर्ज हुआ था। तभी से वह फरार चल रहा था। हाजिर न होने पर कोर्ट ने उसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया था, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देता रहा।
पुलिस से बचने के लिए रामाधार ने अपना हुलिया बदल लिया था। उसने लंबे बाल और दाढ़ी बढ़ा ली थी। वह हरियाणा जाकर साधु के वेश में रहने लगा था। इस बीच वारंट जारी होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी। बुधवार को रामाधार की मां का देहांत हो गया। सूचना मिलने पर वह अपने घर वापस आ गया। यह सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर प्रदीप राय ने टीम गठित कर गांव में उसके घर पर दबिश दी। यहां साधु के वेश में मौजूद रामाधार को पकड़ लिया गया। उसे थाने लाकर पूछताछ की गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि 32 साल बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि पुलिस से बचने के लिए उसने भेष बदला था। वारंट जारी होने के कारण पुलिस उसके गांव आती-जाती रहती थी। उसके आने पर तुरंत सूचना देने को कहा गया था। परिवार के लोग भी संपर्क में न होने की बात कहकर पुलिस को टरका देते थे। मां की मौत पर वह घर आया तो पुलिस का मुखबिर तंत्र काम कर गया। पुलिस ने साधु को पकड़ा तो पहले उसने बरगलाने का प्रयास किया। कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि पुलिस से बचने के लिए उसने भेष बदला था। हरियाणा में उसका कोई स्थाई ठिकाना नहीं था। वह इधर से उधर घूमता रहता था। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी बेहद शातिर है। भीख मांगने के साथ ही वारदात को अंजाम देने वालों का पूरा गिरोह है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...