भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली के शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में आगमन के अवसर पर जारी एक संदेश में, बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में शीतकालीन तीर्थयात्राओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से भगवान केदारनाथ के शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में आकर भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजा में भाग लेने की अपील की।
डोली के ओंकारेश्वर मंदिर आगमन पर केदारनाथ रावल भीमशंकर लिंग, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, मुख्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण, नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्मवाण, पार्षदगण, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, महामंत्री अंकित सेमवाल, तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी, प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवाण, देवानंद गैरोला, मंदिर प्रभारी किशन त्रिवेदी, प्रेम सिंह रावत, कुलदीप धर्मवाण आदि उपस्थित थे।
द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव पालकी शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हो गई है। इसके साथ ही बाबा केदार की शीतकालीन यात्रा भी शुरू हो गई है। अब देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु अगले छह माह तक पंचकेदार शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे। केदारनाथ धाम के अलावा ओंकारेश्वर मंदिर द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर का शीतकालीन गद्दीस्थल भी है। इसके अलावा ओंकारेश्वर मंदिर को भगवान केदार का पंचकेदार शीतकालीन गद्दीस्थल भी कहा जाता है। मान्यता है कि इस मंदिर में पांचों केदारों के दर्शन एक साथ होते हैं।

