अयोध्या गैंगरेप : अयोध्या में नाबालिग लड़की से गैंगरेप मामले में नया मोड़ आ गया है। घटना के मुख्य आरोपी बताए जा रहे सपा नेता मोईद खान का डीएनए नहीं मिला जबकि उसके नौकर राजू की डीएनए रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब गैंगरेप मामले में अगर किसी एक आरोपी का डीएनए भी मैच हुआ तो मुकदमा दर्ज होगा।
दुष्कर्म पीड़िता का कराया जाएगा गर्भपात, डीएनए टेस्ट रिपोर्ट से असली गुनेहगार का नाम
आपको बता दें कि जब यह बहुचर्चित मामला सामने आया तो राज्य सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी मोईद को गिरफ्तार कर लिया और अयोध्या में उसके शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चला दिया गया। वहीं, गैंगरेप पीड़िता का लखनऊ के केजीएमयू के क्वीन मेरी अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने गर्भपात कर दिया। हालांकि, पहले से ही कहा जा रहा था कि डीएनए टेस्ट के आधार पर आरोपी सपा नेता बच नहीं पाएगा। अगर दोनों आरोपियों में से एक का भी डीएनए मैच हुआ तो दोनों कार्रवाई के दायरे में आ जाएंगे। Ayodhya Gangrape
20 साल छोटी युवती से की दूसरी शादी, 4 साल बाद दोनो ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, जानिये क्यों ?
पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में बेकरी मालिक व सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खां व उसके नौकर राजू निवासी सीतापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। प्रशासन ने उनकी संपत्तियों को अवैध घोषित कर बुलडोजर चला दिया है। किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म के बाद उसके गर्भ में 12 सप्ताह का भ्रूण भी पल रहा था। गर्भवती होने पर किशोरी ने मामले का खुलासा किया था। Ayodhya Gangrape
पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में नाबालिग की मां ने बताया है कि खेत में काम करने के दौरान उसकी बेटी की मुलाकात बेकरी में काम करने वाले राजू खां से हुई, जो उसे बेकरी मालिक व सपा नेता मोईद खां के पास ले गया। वहां मोईद खां ने उसके साथ दुष्कर्म किया और राजू खां ने वीडियो बना लिया। बाद में वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया। Ayodhya Gangrape
अखिलेश यादव की डीएनए टेस्ट की मांग पर बवाल, सियासी गलियारे में उठने लगे सवाल