
आपको बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ में सीआईडी में तैनात एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की 38 वर्षीय पत्नी नितेश सिंह ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। वह लखनऊ पुलिस लाइन स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में अपने परिवार के साथ रहती थीं। उनका शव ट्रांजिट हॉस्टल में ही पंखे से लटका मिला। नितेश के भाई और फिरोजाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार और पिता ने एएसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
डीसीपी आशीष कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, घटना के वक्त एएसपी अपने कार्यालय में थे। घर पर उनकी 12 साल की बेटी अनन्या और पत्नी नितेश मौजूद थीं। शाम चार बजे अनन्या जब कमरे से बाहर आई तो अपनी मां को फंदे से लटका देखकर चीख पड़ी।
अनन्या ने तुरंत अपने पिता को घटना की जानकारी दी। वहीं, नितेश के भाई और फिरोजाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने आरोप लगाया है कि एएसपी की एक महिला से नजदीकी थी। इसे लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। पति की प्रताड़ना से तंग आकर उनकी बहन ने आत्महत्या कर ली है। पति से विवाद के चलते नितेश सात महीने से मायके में रह रही थी।
एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश की आत्महत्या के मामले में मायके वालों ने साजिश के तहत उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। नितेश के भाई प्रमोद कुमार के मुताबिक, पति की हरकतों से बहन तनाव में थी। नितेश का 12 साल का बेटा अनिकेत ऑटिज्म से पीड़ित है।