लखनऊ : राजधानी लखनऊ के रवींद्रालय सभागार में आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन में उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के प्रांतीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों का चुनाव हुआ, जिसमें पद्मनाभ त्रिवेदी तीसरी बार प्रदेश अध्यक्ष, जे.पी. पांडे चौथी बार महामंत्री और सहारनपुर के आशुतोष शर्मा पहली बार क्षेत्रीय अध्यक्ष चुने गए। चुनाव अधिकारी ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
41वें प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों में प्रांतीय अध्यक्ष पद्मनाभ त्रिवेदी, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल प्रसाद, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत गूजर, प्रांतीय महामंत्री जे.पी. पांडे, प्रांतीय उपाध्यक्ष पंकज गोयल, राजीव श्रीवास्तव, सूर्यकांत सोनी, प्रांतीय संगठन मंत्री प्रशांत शर्मा, गंगादीन कुशवाहा एवं गिरिराज सिंह, प्रांतीय संगठन मंत्री महिला ममता रानी, सुमन रावत, नीलम चौधरी, प्रांतीय वित्त मंत्री संजीव गुप्ता एवं प्रांतीय पर्यवेक्षक अभिषेक श्रीवास्तव शामिल हैं। पदों के लिए मतगणना सुबह 7 बजे तक चली और पूरी रात जारी रही।
मतगणना के बाद विभिन्न क्षेत्रीय पदाधिकारियों का चुनाव भी संपन्न हुआ। यह जानकारी चुनाव अधिकारी यूपी सिंह, अध्यक्ष मिनिस्टीरियल एसोसिएशन पंचायती राज और उपेंद्र नाथ त्रिपाठी, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस ने दी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 18 मंडलों में क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय महामंत्री, क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, क्षेत्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के पदों के लिए भी चुनाव संपन्न हुआ। निर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष पद्मनाभ त्रिवेदी और प्रांतीय महामंत्री जे.पी. पांडे ने अधिवेशन के उद्घाटन के अवसर पर अपना बहुमूल्य समय देने के लिए मीडिया के माध्यम से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक का भी आभार व्यक्त किया।
उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि प्रशासन और सरकार हमारी सात सूत्रीय मांगों को लेकर गंभीर है और हमें जल्द ही इसका लाभ मिलेगा। आशुतोष शर्मा ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर शीघ्रता से कार्य करके कर्मचारियों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और क्षेत्र में किसी भी कर्मचारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कर्मचारी नेता सोमपाल राणा ने बताया कि आशुतोष भाई सहित पूरी प्रांतीय कार्यकारिणी का कार्यालय परिसर में हार्दिक स्वागत किया गया। यदि कमान युवाओं के हाथ में आ गई है, तो बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान भी संभव है। दुनिया उसी दिशा में चलती है, जिस दिशा में बातचीत होती है। कार्यक्रम में सहारनपुर जिले से लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी श्री सोमपाल राणा, सुमित कुमार, मांगेराम, अमित शर्मा, आशीष देव, आनंद कुमार, मनोज कुमार, मुमताज अली आदि शामिल रहे। Saharanpur News