सहारनपुर : मेरठ का कबाड़ी बाजार सोतीगंज भले ही बंद हो गया हो लेकिन चोरी की गाड़ियों का कटान बंद नहीं हुआ है। चोरी के वाहनों के कटान के लिए कबाड़ियों ने सहारनपुर में अपना ठिकाना बनाया हुआ है। थाना नकुड़ इलाके में चोरी वाहनों का कटान बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। जिसकी बानगी सोमवार को उस वक्त देखने को मिली थी जब हरियाणा पुलिस ने छापेमारी कर हरियाणा से चोरी हुई प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाडी बरामद की।
पुलिस ने मौके से चोरी की गाड़ी के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को नकुड़ पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मौके से ऐसे बॉक्स बरामद हुए जिन्हे देख कर पुलिस के होश उड़ गए। गोदाम में सेना के गोला बारूद के 50 बॉक्स मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधिकारी पकडे गए आरोपियों से पूछताछ में जुटे हैं।
आपको बता दें कि हरियाणा के थाना जगाधरी इलाके की सावनपुरी कॉलोनी से सोमवार सुबह प्रदूषण नियंत्रण विभाग की सरकारी गाड़ी चोरी हो गई थी। गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ था, जिसकी मदद से हरियाणा पुलिस ने नकुड़ पुलिस की मदद से उक्त गोदाम पर छापा मारा और मौके से गाड़ी को काट रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान उस्मान निवासी मोहल्ला बंजारान थाना नकुड़, जुबैर और उवैस निवासी कमेला कॉलोनी सहारनपुर के रूप में हुई। इसके बाद जब गोदाम की तलाशी ली गई तो गोदाम के अंदर एक कमरे से 50 से अधिक हरे रंग के डिब्बे मिले। सभी डिब्बे लकड़ी के बने हुए हैं और कुछ नंबर भी लिखे हुए हैं। पुलिस अधिकारीयों की जांच में पता चला कि ये डिब्बे सेना के हैं। बड़ी संख्या में सेना के डिब्बे मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप की स्तिथि बनी हुई है।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मौके से पकड़े गए आरोपियों से एक बार फिर पूछताछ की जाएगी। डिब्बों पर मिले नंबरों के आधार पर भी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि इन बक्सों को सेना में गोला-बारूद रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। फिलहाल पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। बक्सों पर लिखे नंबरों के आधार पर उनकी जानकारी भी जुटाई जा रही है कि वे किस बटालियन के हैं। इसके लिए सैन्य अधिकारियों से भी सम्पर्क किया जा रहा है। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...