Amit Shah Visit Kashganj : काशगंज में गरजे अमित शाह, बोले – एक तरफ राम को लाने वाले हैं, दूसरी और कारसेवकों पर गोली चलाने वाले, फैसला आपके हाथ में
Published By Roshan Lal Saini
पश्चिमी यूपी की 8 सीटों पर कल हुआ दूसरे चरण का मतदान, क्या रहेंगे समीकरण
आपको बता दें कि कासगंज लोकसभा सीट पर भाजपा ने मौजूदा सांसद राजवीर सिंह को प्रत्याशी बनाया हुआ है। रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करने काशगंज पहुंचे थे। जहां उन्होंने विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सपा पर जमकर भड़ास निकाली। अमित शाह ने कहा कि एक तरफ भगवान श्रीराम की मुखालफत करने वाले हैं और दूसरी तरफ राम को लाने वाले हैं। मतदान के दिन आपको तय करना है कि कौन चाहिए ? Amit Shah Visit Kashganj
ये भी देखिए …
ये भी देखिए … मुज़फ्फरनगर का समीकरण, जानिए राष्ट्रपति सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा जी से
मंच से अपने संबोधन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि आपको प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला था या नहीं? राहुल बाबा को भी पूछना चाहता हूं। सोनिया गांधी को भी मिला, मल्लिकार्जुन खरगे को भी मिला, अखिलेश और डिंपल यादव को भी मिला लेकिन कोई अयोध्या नहीं गया। राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में जो लोग नहीं गए हैं उन्हें मालूम है कि हम वो लोग हैं जिन्होंने कारसेवकों पर गोली चलाई थी।कारसेवकों पर गोली चलाने वाली पार्टी, समाजवादी पार्टी को वोट देना है या राम मंदिर बनाने के लिए अपनी सरकारें कुर्बान करने वाली पार्टी, भाजपा को वोट देना है, ये निर्णय आपका है।” Amit Shah Visit Kashganj
सैम पित्रोदा के ब्यान पर छिड़ गई बहस, इमरान मसूद ने बताया व्यक्तिगत ब्यान, पीएम मोदी पर निकाली भड़ास
अमित शाह की रैली को लेकर काशगंज की जनता में ज्यादा उत्साह नहीं देखने मिला। केंद्रीय मंत्री को 12 बजे रैली स्थल पहुंचना था लेकिन 1 बजे के बाद सभा स्थल पहुंचे। भीषण गर्मी के कारण लोग इन्तजार करके जाने लगे थे। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रत्याशी राजवीर सिंह ने बामुश्किल अमित शाह के आने तक रोके रखा। Amit Shah Visit Kashganj