इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने कहा की भारतीय जनता पार्टी संविधान ही नहीं बल्कि संविधान रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर जी का भी अपमान करती है, जिसे कांग्रेस और देश के नागरिक कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिला अध्यक्ष ने कहा की बाबा साहब ने जिन गरीबों, पिछड़ों, दलितों व पीड़ितों को न्याय, शिक्षा और सम्मान से जीने का संवैधानिक अधिकार दिलाया, वे नागरिक देश के संविधान को भारतीय लोकतंत्र का ग्रंथ और बाबा साहब को देवता की तरह पूजते हैं, अमित शाह ने उन बाबा साहब के अनुयायियों के साथ-साथ देश के उन करोड़ों लोगों व प्रत्येक भारतीय को भी अपमानित किया जिनकी आस्था भारतीय संविधान में है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मांग की कि अपने इस अक्षम्य अपराध के लिए अमित शाह को सार्वजनिक माफी मांगते हुए अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और ऐसा न करने पर देश की महामहिम राष्ट्रपति को कड़ा फैसला लेते हुए अमित शाह को केंद्रीय गृहमंत्री के पद से बर्खास्त करना चाहिए।
जिला एस.सी.एस.टी. विभाग के अध्यक्ष मुनीश सहगल, पूर्व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू ने अपने संबोधन में कहा कि संसद के अंदर दिया गया केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बयान अत्यंत अशोभनीय व निंदनीय है। जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा ने कहा कि अमित शाह का यह बयान कोई अचानक आया हुआ बयान नहीं, बल्कि भाजपा व उनके मूल संगठन आर.एस.एस. की वास्तविक विचारधारा है। गणेश दत्त शर्मा ने कहा, इतिहास गवाह है कि आरएसएस ने पहले दिन से ही संविधान का विरोध किया और भाजपा के सांसद भी अनेको बार पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान संविधान को बदलने की बात बोल चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस संपूर्ण प्रकरण के दौरान भाजपा का गुप्त एजेंडा लोगों के सामने आ गया, लेकिन कांग्रेस संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के प्रति कृत संकल्प है और अपना संघर्ष जारी रखेगी।
प्रदर्शन के दौरान निवर्तमान जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, निवर्तमान जिला कमेटी के प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, उपाध्यक्ष मनीष त्यागी, उपाध्यक्ष नितिन शर्मा, पूर्व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, कोषाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, पीसीसी सदस्यगण नरेंद्र शर्मा, धर्मवीर जैन, धर्मपाल जोशी, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा, सौरव भारद्वाज, अनुज शर्मा, अमरदीप जैन, सतपाल बर्मन, नीरज कपिल, इकराम खान, रवि कुमार, आरिश सिद्दीकी, एससीएसटी विभाग के जिला अध्यक्ष मुनीश सहगल, आरिफ खान, मधु सहगल, बबीता, पुष्पा, शाहनवाज बेगम, विमला, पूनम, बाला, रेनू, नसीब खान, गुलशेर आलम, अश्वनी मिंटा, मंजीत गोल्डी, राहुल सिंह, मोहित, राजीव, परवीन, बालेश, सौरभ, संदीप डाबरे, राकेश वर्मा, जमाल अहमद, नदीम अहमद, सलमान, राजन बिरला, बिट्टू चौधरी, ओमपाल सिंह डंकोंवाली, परमजीत सिंह, विनय राणा, मयंक शर्मा, डंबर सिंह, विजयपाल सिंह रावत, चंद्रशेखर पासी, आदित्य सिंह, विक्की कुमार, राव शेखावत आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी, अडानी-आंबेडकर मुद्दे को घुमा क्यों रही भाजपा ?