सहारनपुर : शुक्रवार को रमजान माह का अलविदा जुम्मा मनाया गया। जुम्मे क नमाज के लिए नमाजियों ने मस्जिदों में पहुँच कर नमाज अदा की। इसी कड़ी में फतवों की नगरी देवबंद में अलविदा जुमा की नमाज पढ़ी गई। इस दौरान अकीदमंदो ने काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्वक नमाज अदा की। रमजान माह के अलविदा जुमा के दिन नमाजियों ने बांहों पर काली पट्टी बांधकर नमाज के बाद न सिर्फ नारेबाजी की बल्कि वक्फ बिल का विरोध किया। अच्छी बात ये रही कि नमाजियों ने गाइड लाइन का आपलं करते हुए मस्जिदों के अंदर ही नमाज अदा की जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

आपको बता दें कि अलविदा जुम्मे को लेकर प्रदेश पर में अलर्ट जारी किया गया था। शासन ने नमाजियों के लिए गाइड लाइन जारी कर मस्जिदों के भीतर ही नमाज अदा करने की अपील की गई थी। सड़कों पर नमाज नहीं करने के लिए सख्त मनाही की गई थी। फतवों की नगरी देवबंद समेत जिलेभर में रमजान माह की अलविदा जुमा की नमाज सौहार्दपूर्ण तरीके से अदा की गई। हालांकि इस दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर जिले और देवबंद की मस्जिदों में नमाज के बाद मुसलमानों ने बांहों पर काली पट्टी बांधी और वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया। देवबंद में नमाज के बाद लोगों ने विरोध में नारेबाजी भी की।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...