Akhilesh Yadav : ‘चुनाव आयोग मर चुका है, नोटिस भेजा तो कोर्ट में बात होगी’, अखिलेश बोले- बीजेपी को उसी की भाषा में जवाब देंगे

Akhilesh Yadav

लखनऊ : अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा। कहा कि चुनाव आयोग मर चुका है। अगर नोटिस भेजा तो कोर्ट में बात होगी। सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी को उसी की भाषा में जवाब देंगे।

Akhilesh Yadav
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को राजधानी लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस मौके पर उन्होंने मिल्कीपुर चुनाव समेत विभिन्न मुद्दों पर बीजेपी को घेरा। उन्होंने एक बार फिर कहा कि चुनाव आयोग मर चुका है। अगर चुनाव आयोग नोटिस भेजता है तो कोर्ट में बात होगी। वहां हमें अपनी बात और विस्तार से रखने का मौका मिलेगा।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि महाकुंभ को लेकर बीजेपी सरकार ने 144 साल का भ्रम फैलाया। इससे बड़ी बदइंतजामी कभी नहीं देखी गई। कहा कि बीजेपी की ट्रोलर टीम जो भी भाषा का इस्तेमाल करेगी, उसका उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा। डरी हुई बीजेपी सपा के मीडिया सेल पर हमला कर रही है।

भाजपा भाषा की मर्यादा तोड़ रही है समाजवादी व्यापार सभा के अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि मनीष अब समाजवादी मीडिया सेल का हिस्सा नहीं हैं।

अगर भाजपा गलत भाषा का इस्तेमाल करेगी तो सपा भी मुंहतोड़ जवाब देगी। हमने पहले गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। भाजपा लगातार भाषा की मर्यादा तोड़ रही है। जब समझौता हो गया तो फिर उसे कौन तोड़ रहा है। हमें सैकड़ों शिकायतें मिली हैं। लेकिन, भाजपा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। Akhilesh Yadav
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts