लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जेल में कैदी की मौत के पीड़ित परिवार को सहायता राशि भेजी है। सपा नेताओं ने परिवार को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। रायबरेली जेल में कैदी 38 वर्षीय रामदेव उर्फ गुड्डू की मौत के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये की सहायता राशि भेजी है।
आपको बता दें कि सोमवार को सपा के जिला अध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र यादव, हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी, बछरावां विधायक श्याम सुंदर समेत कई सपा नेताओं की टीम पीड़ित परिवार को चेक सौंपने मोहनपुर मजरा लोदीपुर गांव पहुंची। टीम ने परिवार को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान सपा नेताओं ने मृतक गुड्डू की तेरहवीं के संस्कार में पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
दरअसल मोहनपुर मजरा लोदीपुर गांव निवासी रामदेव की 12 दिसंबर को जेल में मौत हो गई थी। परिजनों ने खीरों पुलिस पर रामदेव की पिटाई करने और जेल में इलाज न कराने का आरोप लगाया था और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। सपा के जिला अध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र यादव ने कहा कि सपा रामदेव के बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी उठाएगी और सरकार बनने पर मामले की जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...