आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां एक जिंदा किसान को कागजों में न सिर्फ मृत घोषित कर दिया बल्कि उसकी जमीन किसी और के नाम कर दी गई। किसान के उस वक्त होश उड़ गए जब वह फॉर्म रजिस्ट्री कराने जिले की बाह तहसील पहुंचा और वहां मौजूद अधिकारियों ने बताया कि जमीन के अभिलेखों में वह मर चुका है। इतना ही नहीं किसान की जमीन के वारिस उसकी पत्नी और बच्चों की जगह किसी अज्ञात महिला और उसके तीन बेटों के नाम पर हैं। जानकारी होने पर पीड़ित किसान ने SDM बाह से शिकायत की है।
पीड़ित किसान ने आरोप लगाया कि लेखपाल की मिलीभगत से जिंदा होते हुए भी मुझे मृत घोषित कर जमीन दूसरी महिला और उसके बेटों के नाम कर दी गई। दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई। इस संबंध में बाह एसडीएम सृष्टि ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। तहसीलदार से इसकी जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद इसमें सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि बाह तहसील के थाना बसई आरेला के गांव नगला भारी निवासी रामऔतार शुक्रवार को किसान सम्मान निधि के लिए अपनी जमीन की रजिस्ट्री कराने गए तो उनके होश उड़ गए। किसान रामऔतार को भू अभिलेखों में मृत दिखाया गया था और उनकी जमीन के वारिस के रूप में एक अज्ञात महिला और उसके 3 बेटों के नाम दर्ज थे। यह देख किसान रामऔतार के पैरों तले जमीन खिसक गई।
पीड़ित किसान रामऔतार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर वह खेत की रजिस्ट्री कराने के लिए तहसील बाह में खतौनी लेने गए थे। जब उन्होंने खतौनी लेने के लिए प्रार्थना पत्र दिया तो पता चला कि भू अभिलेखों में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है और मेरे वारिस के नाम पर मुलिया पत्नी रामऔतार और उसके तीन बेटों दिनेश परिहार, दीपक परिहार और नरेश परिहार पुत्र रामऔतार को वारिस बना दिया गया है।
भू अभिलेखों में मृत घोषित किसान रामऔतार एसडीएम बाह सृष्टि के समक्ष पेश हुआ। जहां पीड़ित ने आरोप लगाया कि मैं जिंदा हूं। लेकिन लेखपाल और राजस्व निरीक्षक ने 15 अप्रैल 2022 को भू अभिलेखों में मुझे मार दिया। मुझे मृत घोषित कर दिया गया है और एक अज्ञात महिला मुलिया देवी, दिनेश, दीपक, नरेश को मेरा वारिस बना दिया गया है। जबकि मेरी पत्नी का नाम रामा देवी, बेटे मनोज, संतोष, सतेंद्र हैं।
भू अभिलेखों में मृत घोषित दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही खतौनी में मेरा नाम दर्ज किया जाए। इस पूरे गड़बड़झाले पर एसडीएम बाह सृष्टि ने पीड़ित किसान को सख्त कार्रवाई और जांच का आश्वासन दिया है। एसडीएम बाह सृष्टि ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है। इसलिए इसे गंभीरता से लिया गया है। इस मामले में तहसीलदार से जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। Agra News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...