जिले से सटी करीब 125 किलोमीटर लंबी खुली भारत-नेपाल सीमा संपूर्णानगर से गौरीफंटा, चंदन चौकी और तिकुनिया तक फैली है। बुधवार को एसएसबी जवानों ने इस पूरी सीमा पर अलग-अलग इलाकों में पुलिस टीम के साथ संयुक्त गश्त की। संपूर्णानगर के पास बसही बॉर्डर पर भी लगातार निगरानी जारी है। इसके साथ ही गौरीफंटा बॉर्डर पर नेपाल आने-जाने वाले लोगों की एसएसबी द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है। इसमें एसएसबी के जवान डॉग स्क्वायड की भी मदद ले रहे हैं।
लखीमपुर खीरी में बुधवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा के निर्देशन में पुलिस लाइन में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल कर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने का अभ्यास कराया गया। इस दौरान पुलिस लाइन में इमरजेंसी सायरन बजते ही चंद सेकेंड में फायर ब्रिगेड और पुलिस की गाड़ियां पहुंच गईं। घायलों को तत्काल मदद और उपचार मिले, इसके लिए एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गईं। मॉक ड्रिल के दौरान दिखाया गया कि आपातकालीन स्थिति में लोगों को कैसे बचाया जाए।