चलती ट्रेन के निचे लेट कर रील बनाना पड़ा भारी, जीआरपी पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार – Saharanpur News

Making a reel by lying under the train proved costly

सहारनपुर : सोशल मिडिया पर फॉलोवर्स और व्यूज बढ़ाने के लिए युवा किसी भी हद तक गुजरने को तैयार है। रील्स बनाने के चक्कर में जहां सामाजिक मान सम्मान को दांव पर लगा रहे हैं वहीं अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सहारनपुर में देखने को मिला है जहां एक युवक रील बनाने के लिए आने से पहले ट्रैक पर लेट गया। ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई।

रेलवे ट्रैक पर लेटे युवक ने ऊपर से गुजर रही ट्रेन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। X पर की गई शिकायत के बाद जीआरपी पुलिस हरकत में आई और जाँच के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने पूछताछ में बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए खतरनाक और जानलेवा वीडियो शूट किया था।

Making a reel by lying under the train proved costly

आपको बता दें कि यह मामला 8 अप्रैल का है। गांव जंधेड़ी-नानौता के पास रमन नाम युवक ने पटरियों के बीच में लेटकर अपने ऊपर से ट्रेन गुजरने का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। खानपुर गुर्जर निवासी रमन 8 अप्रैल को टपरी और शामली रेलवे रूट के बीच जंधेड़ी-नानौता गांव पहुंचा। जहां एक हाथ में मोबाइल कैमरा ऑन करके रेलवे ट्रैक पर लेट गया। वीडियो में रमन रेलवे ट्रैक पर पेट के बल लेटा हुआ दिख रहा है। जबकि उसका एक साथी भी पास में खड़ा था। रमन ने अपने साथी को भी दूसरे मोबाइल से वीडियो बनाने को बोल रहा है। Saharanpur News

इसी बीच सामने से एक ट्रेन आती दिखाई दे रही है। लेकिन रमन हटने की बजाए बेखौफ होकर कैमरा चालू कर लेटा हुआ है पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजरने लगती है। इस दौरान पटरियों के बीच लेटा रमन वीडियो रिकॉर्ड करता रहता है। उसका साथी ट्रेन की पटरी के नीचे लेटे हुए रमन और ट्रेन की वीडियो बना लेता है। ट्रेन के चले जाने के बाद रमन खड़ा हो जाता है। इसके बाद वह अपनी इस वीडियो को सोशल मिडिया पर अपलोड कर देता है। वीडियो को एक युवक ने रमन का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर कर यूपी और सहारनपुर पुलिस को टैग कर शिकायत कर देता है। शिकायत युवक लिखता है कि यह लड़का रेलवे ट्रैक पर लेटकर हर रोज वीडियो बना रहा है। मैंने पहले भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस तरह की हरकतों से छोटे बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। Saharanpur News

जीआरपी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि X पर मिली शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुरादाबाद रेल मंडल की जीआरपी ने तुरंत कार्रवाई आदेश दिए। वीडियो की जांच के बाद आरोपी रमन को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी ने रमन के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूछताछ में रील बनाने वाले आरोपी रमन ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह वीडियो बनाया था। क्योंकि उसने सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे थे। उन वीडियो को देखने के बाद उसे यह आइडिया आया। इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच में पता चला है कि रमन अक्सर बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो रिकॉर्ड करता है और उसे अपलोड करता है। Saharanpur News

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts