सहारनपुर : सहारनपुर पुलिस लाइन में चल रही कांस्टेबल ट्रेनिंग में फर्जी दस्तावेजों के जरिए शामिल होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के साथ एक युवती को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक युवती फर्जी ज्वाइनिंग लेटर लेकर ट्रेनिंग में शामिल होने आई थी। युवती की हाइट कम पाए जाने पर जब दस्तावेजों की जांच की गई तो युवती पकड़ में आ गई। पुलिस ने सदर बाजार थाने में युवती के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आपको बता दें कि सहारनपुर पुलिस लाइन में मीनाक्षी नाम की 5 महिला कांस्टेबल ट्रेनिंग के लिए आई हैं। इसी बीच जब छठा नाम मीनाक्षी सामने आया तो अफसरों को युवती पर शक हुआ। पुलिस ने युवती से सख्ती से पूछताछ की तो उसने न सिर्फ अपना जुर्म कबूल किया बल्कि फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बनवाने की बात भी स्वीकार कर ली।
पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि मैंने दूसरी महिला कांस्टेबल का ज्वाइनिंग लेटर एडिट कर उसमें अपना नाम लिख दिया था। मुझे लगा कि ऐसा करने से मैं पुलिस में भर्ती हो जाऊंगी। जिससे मेरा पुलिस में भर्ती होने का सपना भी पूरा हो जाएगा और सरकारी नौकरी भी मिल जाएगी। लेकिन दस्तावेजों की जांच के दौरान वह पकड़ी गई। आरोपी युवती की पहचान आगरा जिले के जैतपुर कलां के करनपुरी निवासी मीनाक्षी के रूप में हुई है। युवती का कद काफी छोटा है और कम कद होने के कारण वह पुलिस में भर्ती होने के योग्य नहीं है। इसके बावजूद युवती ने पुलिस में भर्ती होने के लिए सारे नियम कानून तोड़ दिए। पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मीनाक्षी के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में धोखाधड़ी और संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस हिरासत में आई मीनाक्षी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि आगरा में उसकी मुलाकात एक महिला पुलिस अधिकारी से हुई थी। मैंने उससे कहा कि मैं भी आपकी तरह बनना चाहती हूं। इसके बाद उसने कांस्टेबल भर्ती का फॉर्म भरा। उसने परीक्षा दी, लेकिन पास नहीं हो सकी। वह किसी तरह नौकरी पाना चाहती थी, इसलिए उसने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर तैयार कराया। और ट्रेनिंग के लिए चली गई। एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि जिस लड़की का ज्वाइनिंग लेटर उसने एडिट करके तैयार किया था, मीनाक्षी ने उसे भी धमकाया था। पुलिस ने आरोपी लड़की का मोबाइल चेक किया तो उसमें सिर्फ 10 दिन का डाटा मिला। क्योंकि आरोपी लड़की ने पहले का सारा डाटा पहले ही डिलीट कर दिया था। आरोपी लड़की के हाथ पर कई पुराने कट के निशान हैं। पुलिस का मानना है कि उसने प्रेम प्रसंग के चलते कलाई की नस काटी होगी। पुलिस लड़की के प्रेम प्रसंग के बारे में भी पता लगा रही है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि सहारनपुर में रिक्रूट ट्रेनिंग चल रही है। यहां 250 महिला रिक्रूट पहुंची हैं।
कांस्टेबल ट्रेनिंग के लिए दस्तावेज सत्यापन के लिए 6 जिलों से अभ्यर्थी सहारनपुर पुलिस लाइन आए हैं। आगरा जिले के जैतपुर कलां के करनपुरी निवासी मीनाक्षी नाम की लड़की अभ्यर्थी बनकर दस्तावेज सत्यापन के लिए पहुंची। लड़की ने अपने दस्तावेज अफसरों को सौंपे। दस्तावेजों की जांच करने पर ज्वाइनिंग लेटर संदिग्ध लगा। अफसरों ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो लड़की ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी लड़की ने मीनाक्षी पुत्री शिवराज निवासी अमरोहा जिले के नवापुरा गांव की घटना। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी युवती ने अकेले ही यह धोखाधड़ी की या इसमें कोई गिरोह शामिल है। जांच के बाद इस धोखाधड़ी के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा हो जाएगा।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...