सहारनपुर : समाजवादी पार्टी के एक नेता इन दिनों अपनी नई गतिविधियों के कारण चर्चा में हैं। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में समाजवादी पार्टी के एक नेता ने अपने घर में PDA पाठशाला खोली है, जिसमें वे बच्चों को A फॉर एप्पल, A फॉर अखिलेश यादव, B फॉर डॉ. भीमराव अंबेडकर, C फॉर चौधरी चरण सिंह और D फॉर डिंपल यादव पढ़ाते नज़र आ रहे हैं।
नेताजी का तर्क है कि जहाँ उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार स्कूल बंद कर रही है, वहीं वे PDA पाठशाला खोलकर पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक गरीब बच्चों को पढ़ा रहे हैं। A फॉर अखिलेश पढ़ाने के पीछे उनका तर्क यह है कि आने वाली पीढ़ियाँ अपने नेताओं के बारे में जान सकें।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में कहा था कि “PDA पाठशाला” चलाकर बच्चों को शिक्षित करने का काम किया जाएगा। अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं से अपील की थी कि समाजवादी साथी उन गाँवों में टीमें बनाएँ जहाँ सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं। उन्होंने शिक्षित युवाओं, पार्टी समर्थकों और सेवानिवृत्त शिक्षकों से पीडीए पाठशालाएँ स्थापित करने और बच्चों को पढ़ाकर उनका भविष्य संवारने की दिशा में काम करने की अपील की है।
अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा था कि “शिक्षा का अधिकार छीना जा रहा है। समाजवादी सरकार बनने पर बंद पड़े स्कूलों को बेहतर तरीके से खोला जाएगा।” उन्होंने भाजपा सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह बुनियादी और प्राथमिक शिक्षा को खत्म करने की साजिश कर रही है ताकि गरीब बच्चों को शिक्षा से दूर रखा जा सके।
पेशे से वकील फरहाद आलम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर फरहाद आलम ने अपने घर में पीडीए पाठशाला शुरू की है। फरहाद आलम पिछले कई दिनों से स्मार्ट सिटी सहारनपुर के रामनगर में पीडीए पाठशाला के नाम से कक्षाएं चला रहे हैं। जहाँ बच्चों को ए फॉर अखिलेश यादव, बी फॉर भीम राव अंबेडकर, सी फॉर चौधरी चरण सिंह, डी फॉर डिंपल यादव, एम फॉर मुलायम सिंह यादव और एस फॉर समाजवादी पार्टी पढ़ाया जा रहा है। खास बात यह है कि इस पीडीए स्कूल में बच्चों के साथ-साथ बुजुर्ग महिलाएं भी आ रही हैं। PDA Pathshala Saharanpur