Muzaffarnagar News : 25 हजार की इनामी लेडी डाॅन पायल माहेश्वरी को SC से राहत, सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
Published By Anil Katariya
Muzaffarnagar News : पश्चमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया डाॅन रहे स्व. संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की पत्नी लेडी डाॅन पायल माहेश्वरी की गिरफ्तारी पर सुप्रीम से राहत मिली है। उनके अधिवक्ता के द्वारा दायर की गयी याचिका पर सुनवाई कर सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
अब 9 अप्रैल को इस मामले में अगली सुनवाईकी जायेगी। पायल माहेश्वरी गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहीं हैं। यही वजह है कि दो दिन पहले ही मुज़फ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने उन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। Muzaffarnagar News
ये भी देखिये … माफिया डॉन को 18 महीने सुनाई गई 8 बार सजा, बुधवार को उम्रकैद के साथ दो लाख दो हजार अर्थदंड
![Muzaffarnagar News](https://news14today.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-19-at-4.40.47-PM.jpeg)
ये भी देखिये … मोदी के हमशक्ल ने बोल दी नरेंद्र मोदी पर बड़ी बात
आपको बता दें कि थाना नई मंडी द्वारा एक डेयरी मालिक की तहरीर पर कुख्यात माफिया रहे संजीव उर्फ जीवा और उनकी पत्नी लेडी डाॅन पायल माहेश्वरी सहित नौ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद इस मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा, जबकि संजीव जीवा की पिछले दिनों लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी थी।
पायल माहेश्वरी लगातार वांछित रहने के कारण पुलिस पकड़ से दूर है। पिछले दिनों एसएसपी अभिषेक सिंह ने पायल माहेश्वरी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। Muzaffarnagar News
ये भी देखिये …
ये भी देखिये … कांग्रेस में प्रशासन को दे दी चेतावनी, मीडिया को कहा बस तुम साथ दो
इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी के प्रयास और तेज कर दिये थे। सूत्रों की माने तो गिरफ्तारी से बचने के लिए माफिया डॉन की पत्नी पायल माहेश्वरी ने अपने अधिवक्ता सिदार्थ भटनागर के मध्यम से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जानकारी के मुताबिक़ मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान पायल के वकील भटनागर ने उनके पक्ष में बहस की। Muzaffarnagar News
इसके बाद कोर्ट ने पायल की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए स्टे जारी कर दिया। बताया गया कि कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि थाने में दर्ज मुकदमे में पुलिस द्वारा की जा रही जांच में पायल सहयोग करेगी। इस प्रकरण में अगली सुनवाई नौ अपै्रल नियत की गयी है। Muzaffarnagar News