Imran Masood Workers Miting : कई पार्टियों को लगेगा झटका, इमरान मसूद का अपना होगा झंडा और डंडा
Published By Roshan Lal Saini
Imran Masood Workers Miting सहारनपुर : बसपा से निष्कासित किये जाने के बाद पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेता इमरान मसूद ने रविवार को अंबाला रोड़ पर कार्यकर्ता सम्मेलन किया है। सम्मेलन में लोकसभा सहारनपुर के कार्यकर्ताओ समेत इमरान मसूद के समर्थक शामिल हुए। इस सम्मेलन में जहां ज्यादातर समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने की सलाह दी तो कुछ समर्थकों ने राष्ट्रीय लोक दल ( RLD ) में जाने का आग्रह किया है। क्योंकि सपा और बसपा में वे पहले ही काफी किरकरी करा चुके हैं। वहीं इमरान मसूद ने कार्यकर्ताओं की सहमति मिलने पर साफ़ कर दिया है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव सहारनपुर लोकसभा सीट पर लड़ेंगे। अब वे किस पार्टी के सिंम्बल पर चुनाव मैदान में उतरेंगे इस पर अभी चुप्पी साधे हैं। इस दौरान इमरान मसूद ने न सिर्फ बसपा सुप्रीमो की और राहुल गणाधी की तारीफ़ की है वहीं मायावती के चेहते नेताओं पर सदस्य्ता के नाम अपर पांच करोड़ रूपये मांगने का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों मुस्लिम कद्दावर नेता इमरान मसूद को बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से निष्काषित कर दिया था। जिसके बाद से इमरान मसूद लगातार अपनी सियासी जमीन तलाश रहे हैं। यही वजह है की इमरान मसूद अपने परिवार के साथ समर्थकों की मीटिंग ले रहे हैं। इमरान मसूद समर्थकों से मशवरा कर आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार कर रहे हैं। रविवार को इमरान मसूद ने सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन किया है। जहां इमरान मसूद ने समर्थकों से मशवरा लेने के बाद आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है। इमरान मसूद ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीती करते हुए 25 साल हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने सपा, कांग्रेस और बसपा सभी पार्टियों में रहकर न सिर्फ चुनाव लड़े हैं बल्कि इन पार्टियों को जनपद सहारनपुर ने दूसरे नंबर की पार्टी बनाया है। हालांकि वे हर चुनाव के हार कर दूसरे नंबर पर रहे हैं। कार्यकर्ता सम्मेलन के कांग्रेस ,रालोद समेत अन्य राजनीतिक दल भी इमरान को अपनी पार्टी में शामिल कराने के लिए इस बैठक के संख्याबल के लिहाज से गुणा भाग कर रहे हैं। Imran Masood Workers Miting
मुस्लिम-दलित गठबंधन की बात करते हुए इमरान मसूद ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती बंद कमरे में बुलाकर वादे करती है और वादे लेती है। वादे की आड़ में करोड़ों रूपये की मांग की जाती है। ऐसा ही उनके साथ हुआ है मायावती ने उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया और उनके इर्द गिर्द घूमने वाले नेताओं ने ढाई लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य दे दिया। जिनकी रसीद की कीमत पांच करोड़ रूपये मांगी गई। पैसे देने से मना कर दिया तो उन्हें पार्टी में अनुशासनहिता का आरोप लगाकर निष्काषित कर दिया। जबकि उनके साथ अपना वोट बैंक है। जिसके बलभुते जिस दल में जाते हैं उसको वजूद में ले आते हैं। Imran Masood Workers Miting
इमरान मसूद ने कहा कि वे किसी भी हाल में सहारनपुर लोकसभा सीट से आगामी चुनाव लड़ेंगे। अगर कोई राजनितिक दल उनसे सम्पर्क करता है तो पार्टी सिम्बल पर चुनाव लड़ा जाएगा। किसी राजनितिक पार्टी ने कोई पूछ नहीं की तो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। इमरान मसूद के इस फैसले पर सभी समर्थकों ने हाथ उठाकर समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में अपना झंडा और अपना डंडा भले ही क्यों ना तैयार करना पड़े। हालाँकि इमरान मसूद किस पार्टी के साथ जाना चाहते हैं ये पत्ते खोलने अभी बाकी हैं। Imran Masood Workers Miting
काजी परिवार की इस बड़े सम्मेलन को सफल बनाने लिए इमरान मसूद और उनके दामाद पूर्व मंत्री शायान मसूद अपने खास सिपहसलारों को लेकर बीते कई दिनों से दिन रात एक किए हुए थे। इस बडी बैठक को राजनीतिक जानकार शक्ति प्रदर्शन के लिहाज से देख रहे हैं। उनका का मानना है कि इमरान मसूद इस बडी सम्मेलन में हजारों की तादाद में लोगो को शामिल करा कर सभी राजनीतिक दलों को ये पैगाम देना है कि क़ाज़ी परिवार आज भी आवाम के दिलो में अपनी एक खास जगह रखता है और सहारनपुर ,कैराना सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अधिकतर सीटो को प्रभावित करने का दम रखता है। Imran Masood Workers Miting
राजनितिक जानकारों के मुताबिक़ कांग्रेस, सपा, छोड़ने के बाद और बसपा से निष्कासित होने के बाद इमरान के पास राजनेतिक विकल्प ज्यादा नही बचे है। कांग्रेस आलाकमान इमरान के विधान सभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने से बेहद खफा है। हालाकि कांग्रेस के रणनीतिकार हाईकमान इमरान को पार्टी शामिल कराने के लिए लगातार संपर्क बनाए हुए। Imran Masood Workers Miting
वही रालोद सुप्रीमों जंयत चौधरी यूपी मे अपनी पार्टी को पुनःराजकीय दर्जा दिलवाने के लिए जमकर प्रयास कर रहे है। और इसी क्रम मे इमरान को राष्ट्रीय लोक दल मे शामिल कराने के लिए उत्सुकता दिखा रहे है ऐसी खबर सुनने को मिल रही है कि रालोद सुप्रीमों जंयत चौधरी इमरान को कैराना से चुनाव लडवाना चाह रहे। हालकि इंडिया गठबंधन के सीट शेयरिंग फार्मूला को अभी तक अमली जामा नही पहनाया गया और कैराना लोकसभा सभा सीट किसके खाते मे आयेगी ये भी अभी कहना मुश्किल है। Imran Masood Workers Miting
इमरान के जुड़वा भाई नोमान मसूद बीते विधान सभा चुनाव में अपने भाई इमरान मसूद से जुदा राह के चलते बसपा के सिंम्बल पर गंगोह विधान सभा से चुनाव लड़े थे। जबकि इमरान मसूद विधान सभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को अलविदा कह कर सपा में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष शामिल हो कर सपा का प्रचार करने के साथ साथ अखिलेश यादव के नेतृत्व को सराहा रहे थे। लेकिन इमरान के बसपा में शामिल होने के बाद उनको और नोमान एक साथ निष्कासित करने से क़ाज़ी परिवार में एक बार फिर से एकजुटता देखने को मिल रही है। Imran Masood Workers Miting
रविवार को हुए सम्मेलन में इमरान मसूद के समर्थकों के भारी तादाद में पहुँचने पर बसपा समेत कई दलों से जुड़े नेताओं की हवाइयां उडी हुई है। बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थकों ने इमरान की हौसला अफजाई करने के साथ उनके फैसले को खड़े हो कर पूर्ण समर्थन दिया। सम्मेलन में आये इमरान समर्थकों ने भविष्य में कोई भी फैसला लिये जाने के लिए भी अधिकृत किया है। समर्थकों का कहना है कि इमरान ही उनकी अपनी पार्टी है वे कहीं से भी चुनाव लड़े सब तन मन धन से उनके साथ खड़े हैं। Imran Masood Workers Miting
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...